गुरुवार, 29 सितंबर 2022

डीएम ने तीनों मिल के अधिकारियों की बैठक बुलाई

डीएम ने तीनों मिल के अधिकारियों की बैठक बुलाई

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर डीएम ने गुरुवार को अपने कार्यालय में जनपद के तीनों मिल के अधिकारियों की बैठक बुलाई। डीसीओ विजय बहादुर सिंह ने गन्ना भुगतान के बारे में जानकारी हासिल की। बताया गया कि तीनों मिलों पर अभी 500 करोड़ से अधिक बकाया है। इनमें शामली मिल पर ही 241 करोड़ रुपये बकाया होना बताया गया।

डीएम जसजीत कौर ने तीनों मिलों के अधिकारियों से कहा कि 30 सितंबर तक पूर्व में हुई वार्ता के अनुरूप भुगतान किया जाए। उन्होंने आगामी पेराई सत्र शुरू होने से पूर्व समस्त बकाया गन्ना भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने भुगतान में कोताही बरतने पर गन्ना सुरक्षण क्षेत्र में कटौती और एफआईआर दर्ज करने की भी चेतावनी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...