गुरुवार, 29 सितंबर 2022

6 एयरबैग अनिवार्य करने वाला प्रस्ताव लागू, घोषणा 

6 एयरबैग अनिवार्य करने वाला प्रस्ताव लागू, घोषणा 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 1 अक्टूबर 2023 से यात्री कारों (एम-1 श्रेणी) में न्यूनतम 6 एयरबैग अनिवार्य करने वाले प्रस्ताव को लागू करने की घोषणा की। गडकरी ने कहा कि मोटर वाहनों में यात्रा करने वाले लोगों की सलामती सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, भले ही उनकी कीमत व वैरिएंट कुछ भी हो।उन्होंने कहा कि ऑटो इंडस्ट्री अभी सप्लाई की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसलिए यह फैसला किया गया है। गडकरी ने साथ ही कहा कि किसी भी तरह के मोटर वीकल में सफर कर रहे सवारियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

इससे पहले, यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर आठ सीट वाले वाहनों में सरकार ने छह एयरबैग लगाना अनिवार्य किया था। यह आदेश एक अक्टूबर, 2022 से प्रभावी होना था। गडकरी ने ट्वीट किया, ऑटो इंडस्ट्री को ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधानों की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए और व्यापक आर्थिक परिदृश्य पर इसका असर हो रहा है। इसके मद्देनजर पैसेंजर्स कार्स में न्यूनतम छह एयरबैग अनिवार्य करने के प्रस्ताव को एक अक्टूबर, 2023 से लागू करने का निर्णय लिया गया है।

मिस्त्री की मौत से शुरू हुई बहस...

मंत्रालय ने एक बयान में कहा था कि वाहन यात्रियों की सुरक्षा के लिए केंद्रीय मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन का फैसला किया गया है, ताकि वाहनों में सुरक्षा को बढ़ाया जा सके। टाटा संस (Tata Sons) के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) की हाल में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। उसके बाद खासकर पिछली सीट पर बैठे यात्रियों की सेफ्टी को लेकर बहस चल रही है। मिस्त्री मर्सिडीज कार में पिछली सीट में बैठे थे और उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहनी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...