रविवार, 14 अगस्त 2022

प्रकोष्ठ द्वारा मूर्ति प्रांगण में 'तिरंगा' स्थापित किया

प्रकोष्ठ द्वारा मूर्ति प्रांगण में 'तिरंगा' स्थापित किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

मुजफ्फरनगर। रविवार को भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर एवं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बाजार में तिरंगा रैली एवं प्रभात फेरी निकालते हुए हमारे देश के अनमोल रत्न, जिसमें वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई,बाबा भीमराव अंबेडकर,लाला लाजपत राय, मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मूर्ति प्रांगण में तिरंगा स्थापित किया गया।इस दौरान देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी की आह्वान हर-हर तिरंगा, घर-घर तिरंगा को साकार करने हेतु बाजारों में व्यापारियों को तिरंगा वितरित करते हुए उनको अपने अपने घरों व प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुनील तायल,सह संयोजक ब्रजकिशोर बिट्टू(पुरकाजी),आशीष तोमर,मंडल संयोजक तरुण मित्तल,मंडल संयोजक राजेश साहनी,केशव मंडल संयोजक प्रवीण वर्मा,पिन्ना मंडल सयोजक विनय पवार,कुकडा मंडल संयोजक सुशील गोयल,एव विभिन्न मंडलों के मणी तायल,नीतीश ऐरन,संजय शर्मा, विशाल,अभिनव,कोमल शर्मा,योगेश शर्मा,रमेश कुमार,नरेंद्र शर्मा,पंकज कुमार,प्रदीप उतरेजा,कमल साहनी, गोपाल वर्मा,मीडिया प्रभारी अमन तायल द्वारा उपस्थित रहकर पूरे जोश के साथ भारत माता की जय का उदघोष किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...