बुधवार, 17 अगस्त 2022

सीएम ने विकास-निर्माण कार्याें की समीक्षा की


सीएम ने विकास-निर्माण कार्याें की समीक्षा की


मुख्यमंत्री ने वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से मुजफ्फरनगर के विकास, निर्माण कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा की

निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर

अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं

कार्यदायी संस्थाएं निर्माण कार्य के

दौरान सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन सुनिश्चित करें— मा. मुख्यमंत्री

कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखी जाए, अपराधियों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर

कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश

महिला अपराध विशेषकर पॉक्सो के मामले में जिलाधिकारी विशेष ध्यान दें— मुख्यमंत्री

मा. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर पालिका मुजफ्फरनगर को नगर निगम बनाये जाने की मांग रखी

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सहारनपुर मंण्डल दौरे के दौरान वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी से विकास कार्यों एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा की, जिसमें जिलाधिकारी ने जनपद का संक्षिप्त परिचय देते हुए जनपद की मुख्य उपलब्ध्यिों जैसे ‘हर घर तिरंगा’ स्मार्ट फोन एवं टेबलेट वितरण अमृत सरोवर योजना, पीएम स्व्निधि योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, निराश्रित गौवंश को संरक्षित करना/मा. मुख्यमंत्री गौवंश सहभागिता योजना, स्कूल चलो अभियान, जल जीवन मिशन, (हर घर नल), प्रधानमंत्री आवास योजना, कोविड 19 वैक्सीन की प्रगति, घरौनी वितरण/कर करेत्तर, 10 करोड से अधिक लागत की परियोजनाओं, शासन स्तर पर लम्बित प्रकरण आदि का पी.पी.टी. के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इसी प्रकार कानून व्यवस्था पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पेशेवर अपराधियों के विरूद्व कार्यवाही, गुण्डा एक्ट, ड्रग माफिया, गौवध अपराध, शराब माफिया, पॉक्सों एक्ट, महिला उत्पीडन, गैगस्टर आदि सम्बन्धित शिकायतों से अवगत कराया। 
मुख्यमंत्री ने अधिकारियेां को निर्देश दिये कि मुजफ्फरनगर में निर्माणाधीन परियोजनाओं एवं विकास कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं। उन्होंने निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को प्रत्येक दशा में अपनाए जाने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी माह में एक बार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक अवश्य करें, तथा जनसमस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं। जल जीवन मिशन शासन की प्राथमिकता की योजना है, जनपदों में जिलाधिकारी इसकी व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करें और संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित कराएं। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक नल के माध्यम से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। प्रत्येक राजस्व ग्राम में एक जल समिति बनाए जाने का भी निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘हर घर नल’ योजना के सम्बन्ध में ग्रामवासियों को जागरूक किया जाए। परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के खातों में शासन द्वारा भेजी गई धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर देते हुए मुख्यमंत्री ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर इसे दिखावाया जाए कि जिन छात्रों के बैंक खातों में पैसे भेजे गए हैं, उन पैसों से उनकी ड्रेस आदि खरीदी गई है अथवा नही। किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर सम्बनिधत के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। प्रत्येक ग्राम सभा में अमृत सरोवर का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। तालाब-पोखर को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाए, पेशेवर व भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों को आत्मनिर्भर बनाए जाने पर विशेष बल देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे क्षेत्रीय विकास सुनिश्चित होगा। 
कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अपराधियों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला अपराध विशेषकर पॉक्सो एक्ट के मामले में जिलाधिकारी विशेष ध्यान दें। कानून-व्यवस्था सुदृढ रखी जाए, जिससे पुलिस के प्रति आम जनमानस में विश्वास पैदा हो। उन्होने अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड एवं आईजीआरएस पर शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक किये जाने आदि की समीक्षा की।  
इस अवसर पर मा. केन्द्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान, मा. राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, मा. विधायक विक्रम सैनी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला सहित मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अरविन्द कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...