सोमवार, 8 अगस्त 2022

सावन: प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की 

सावन: प्राचीन शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की 


जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा सपरिवार किया रुद्राभिषेक

भोग भंडारे का आयोजन

बिरगांव व्यास तालाब स्थित शिव मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। बिरगांव व्यास तालाब स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आज सावन के आखिरी सोमवार में विशेष पूजा-अर्चना की गई। जिसमें प्रमुख रूप ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा मौजूद थे। वही, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा सपरिवार शामिल हुए। श्री शर्मा ने परिवार के साथ भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया एवं क्षेत्र की जनता के लिए प्रार्थना की। आपको बता दें, कि सावन के महीने में रुद्राभिषेक का विशेष महत्व रहता है। श्री पंकज शर्मा ने यह अभिषेक क्षेत्र की जनता के जीवन में खुशहाली के लिए किया एवं उनकी सुख समृद्धि की प्रार्थना की उनके साथ बिरगांव के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे।

वही, व्यास तालाब के किनारे भव्य भोग भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने मौजूद लोगों को खुद परोसकर भोजन कराया। हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरे बिरगांव में आज एक धार्मिक वातावरण निर्मित हो गया था। जिसमें सभी शिव भक्तों आस्था की डुबकी लगा रहे थे। चारों तरफ बोल बम और हर हर महादेव के नारे लग रहे थे। लोग भक्ति रस में डूबे हुए नजर आए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बिरगांव ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र सोलंकी, महापौर नंद लाल देवांगन, सभापति कृपाराम निषाद, आशीष दुबे, पार्षद उबारन बंजारे,रियाज खान, ओम प्रकाश साहू, रितेश सिंह, शकील अहमद, चंदन पाल ,जिया, राकेश यादव, हनी बग्गा, बैसाखु सागर, रमेश साहू, विजय टंडन, हेमंत पटेल उबारन बंजारे,बाबूलाल कुर्रे, ईश्वर बंजारे, संतोष साहू,जीत सिंह, राधे वर्मा,ओमप्रकाश साहू, दीपक साहू , जयशंकर तिवारी, रानी गोस्वामी,बसंत साहू,परमानन्द पटेल, डॉ पात्रे, सुषमा वर्मा,अंशुदेवी वर्मा, नीता विश्वकर्मा,सुरेंद्र चौधरी, चेतन वर्मा अविनाश नियाल, सेवक साहू, भगत साहू,रोशन यादव,पुखराज भार्गव, दलबीर सिंह, छबि धीवर, राजू सेन, नारायण चन्द्रवंशी, सतीश सिंह, आर बी यादव, प्रेमलाल चतुर्वेदी, राजेन्द्र साहू, उमेश डांडे, काशी साहू, जीत साहू, अरुण तिवारी,पंकज मधेशिया, आशीष साहू,आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...