मंगलवार, 16 अगस्त 2022

शामली: कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया 

शामली: कलेक्ट्रेट में किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। शामली कलेक्ट्रेट में मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की। ग्रामीणों का कहना है कि उन पुलिसकर्मियों की शह पर ही भू-माफिया कांधला में फल फूल रहे हैं। जो थानाध्यक्ष को सही फीडबैक नहीं देते हैं। जिस कारण उनपर समय रहते कार्रवाई नहीं होती है। सैकड़ों की संख्या में कलेक्ट्रेट में पहुंचे किसानों ने भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप दिया। उनकी मांग है कि सरकारी जमीन के रास्ते को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। जिसको लेकर उन्होंने जमकर नारेबाजी की और कांधला पुलिस पर भूमाफियाओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया। अवैध कब्जा हटाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम उच्च अधिकारी को ज्ञापन दिया।

जनपद में पहले ही मुख्यमंत्री के आदेश पर भू-माफियाओं पर बुलडोजर चल रहा है, ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में आज भू-माफिया जाहिद कुरैशी और कांधला थाने पर तैनात अक्षय पवार और दो पुलिसकर्मियों पर संगीन आरोप लगाएं।किसानों का सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने के लिए प्रदर्शन:पुलिस कर्मियों पर मिली भू-माफिया से मिली भगत का लगाया आरोप, डीएम को सौंपा ज्ञापन शामली कलेक्ट्रेट में आज कांधला थाना क्षेत्र के सैकड़ों किसानों ने धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने क्षेत्र में सरकारी जमीन पर भूमाफिया द्वारा किए गए कब्जे को मुक्त कराने की मांग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...