बुधवार, 3 अगस्त 2022

सीआरआईएफ में क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे, चंदानी 

सीआरआईएफ में क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे, चंदानी 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। क्रेडिट एवं बिजनेस इंफॉर्मेशन सिस्‍टम्‍स, एनालिटिक्‍स, आउटसोर्सिंग और प्रोसेसिंग सर्विसेज के साथ-साथ बिजनेस डेवलपमेंट और ओपन बैंकिंग के लिए एडवांस्‍ड डिजिटल सॉल्‍यूशंस क्षेत्र की कंपनी सीआरआईएफ ने बुधवार को नवीन चंदानी को पदोन्‍नत करने की घोषणा की है। चंदानी अब से सीआरआईएफ में भारत एवं दक्षिण एशिया के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक होंगे। अपनी नई भूमिका में, चंदानी सीआरआईएफ के ग्‍लोबल सीईओ को रिपोर्ट करेंगे।

वह इस क्षेत्र में सीआरआईएफ की सभी कंपनियों से लाभ उठाकर विकास एवं वृद्धि को गति देने का काम करेंगे। सीआरआईएफ हाई मार्क में पिछले 30 महीनों के दौरान श्री चंदानी ने अपने महत्‍वपूर्ण नेतृत्‍व में सीआरआईएफ ब्रांड को भारतीय आर्थिक परितंत्र में विचारों के नेतृत्‍वकर्ता के तौर पर सफलतापूर्वक स्‍थापित करने में मदद की है। उन्‍होंने एक सुदृढ़ टीम बनाकर उत्‍कृष्‍ट परिणाम दिये हैं और सम्‍बंधों से फायदा लिया है, जिससे कंपनी को महामारी के बीच भी काम करने में मदद मिली है। संजीत डावर सीआरआईएफ हाई मार्क के प्रबंध निदेशक की भूमिका संभालेंगे। वह उद्योग के अनुभवी हैं और उन्‍हें वित्‍तीय सेवा उद्योग में 25 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड, टाटा ग्रुप और एचडीएफसी बैंक जैसी संस्‍थाओं के साथ जुड़े रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...