रविवार, 21 अगस्त 2022

एमसीडी के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया 

एमसीडी के क्लर्क को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने बड़ा एक्शन लिया है। जहां एसीबी ने  एमसीडी के एक क्लर्क को 2 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। फिलहाल, आरोपी क्लर्क से पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एमसीडी ने सिविल लाइन्स ज़ोन में 26 जुलाई को एक संपत्ति सील की थी, जिसकी पेनाल्टी 20 लाख रुपये थी। आरोप है कि इंद्रजीत ने इस पेनाल्टी को कम करके 5,16000 कर दिया था। इसके बदले 2 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी। इसके बाद ACB ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। लिहाजा क्लर्क इंद्रजीत को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

इससे पहले सेंट्रल इन्विटिगेशन ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को 2 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इंस्पेक्टर की पहचान सज्जन सिंह यादव जबकि कांस्टेबल की पहचान अमित लुच्चा के रूप में हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...