मंगलवार, 9 अगस्त 2022

‘आदि विद्रोह’ एवं 44 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

‘आदि विद्रोह’ एवं 44 पुस्तिकाओं का विमोचन किया

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में आदिम जाति अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रकाशित ‘आदि विद्रोह’ एवं 44 अन्य पुस्तिकाओं का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में वन अधिकार के प्रति ग्राम सभा जागरुकता अभियान के कैलेण्डर, अभियान गीत तथा सामुदायिक वन संसाधन अधिकार (चारगांव जिला कांकेर) के वीडियो संदेश का भी विमोचन किया।

वहीं मुख्यमंत्री बघेल दीन दयाल उपाध्याय आडिटोरियम में चल रहे विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, गृह निर्माण मण्डल के अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, सर्व आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।

आदिवासियों की भाषा संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं – सीएम बघेल

कार्यक्रम में अपने अभिभाषण में सीएम बघेल ने कहा कि आजादी की लड़ाई में आदिवसियों की अहम भूमिका रही है। नई राजधानी में 25 एकड़ में आदिवासी संग्रहालय बन रहा है। आदिवासी समाज के लिए कोई कमी नहीं करेंगे, जो भी जरूरत होगी सब पूरा करेंगे। हम आदिवासियों की भाषा-संस्कृति को संरक्षित कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने विश्व आदिवासी दिवस के दिन छुट्टी घोषित किया। 15 लाख हेक्टेयर जमीन सामुदायिक अधिकार के तहत दिए गए, 5 लाख लोगो को पट्टा वितरित किया गया है, 65 प्रकार के लघुवनोप की खरीदी की जा रही है जिससे आदिवासियों में आर्थिक सुधार हुआ है। स्वास्थ्य के दिशा में भी सुधार हुआ है। मलेरिया मुक्त अभियान से मलेरिया बीमारी में 65 प्रतिशत की कमी आई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...