सोमवार, 18 जुलाई 2022

गंगनहर कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन रोड का भ्रमण

गंगनहर कांवड़ मार्ग, पाइपलाइन रोड का भ्रमण 
दीपक राणा
गाजियाबाद। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा अनुसार गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लगातार जिले में भ्रमण कर रहे है। डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने सोमवार को गंगनहर कांवड़ मार्ग और पाइपलाइन रोड का भ्रमण किया और गंगनहर मेरठ बॉर्डर का भी पैदल निरीक्षण किया।

गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा है कि कावड़ रोड पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है। कांवड़ सेवा शिविर से लेकर के लाइटिंग की व्यवस्था भी की गई है। 40 वॉच टावर लगाए गए हैं और 400 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
मुरादनगर गंग नहर पर जो अति संवेदनशील इलाका है। रात्रि में गश्त बढ़ा दी गई है और पूरे इलाके को सेक्टर में  बाटकर अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाए गए हैं।
 खुद मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम और सीओ लेवल के अधिकारियों को लगाया गया है ताकि सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक ना हो।
 इसी व्यवस्था का जायजा आज खुद जिलाधिकारी ने लिया और का और रोड पर मुरादनगर गैंग नहर और पाइपलाइन रोड का निरीक्षण किया। कांवरिया हरिद्वार से जल लेकर आ रहे हैं।
उनकी सुरक्षा बेहद चिंता का विषय है जिसको लेकर के पुलिस प्रशासन अलर्ट है। उत्तर प्रदेश पुलिस दिल्ली और उत्तराखंड की पुलिस से मिलकर बॉर्डर पर संयुक्त सुरक्षा व्यवस्था का कवच तैयार किया गया है। सहारनपुर पुलिस उत्तराखंड की रुड़की पुलिस से मिलकर संयुक्त सुरक्षा निगरानी कर रही है ।
तो वहीं गाजियाबाद पुलिस दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर दिल्ली यूपी बॉर्डर पर डटी हुई है और संयुक्त रूप से निगरानी कर रहे हैं।
कांवरिया को किसी भी तरह का कोई दिक्कत ना हो और असुरक्षा की भावना पैदा ना हो इसके लिए सभी जगह रास्तों में बैरिकेट्स लगाए गए हैं।
कावड़ यात्रा को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ के निर्देश हैं उसी के क्रम में तमाम अधिकारी प्रशासनिक लोग लगे हुए हैं। पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सामाजिक संगठन धार्मिक संगठन और वॉलिंटियर्स भी लगाए गए हैं। शुरू हो गया है वहीं शहर के कुछ इलाकों में इक्का-दुक्का शिवभक्त गुजर रहे हैं।

कावड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जमीनी हकीकत जानने की कोशिश भी कर रहे हैं। जहां पर उनको कमियां दिखती है तुरंत उन को दुरुस्त कराने के निर्देश देते हैं उनके साथ आज एसपी देहात डॉ. ईरज राजा व क्षेत्रीय पुलिस कर्मी भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...