सोमवार, 4 जुलाई 2022

पालतू कुत्ते का आईडी कार्ड तैयार कराने की योजना

पालतू कुत्ते का आईडी कार्ड तैयार कराने की योजना 

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। पालतू कुत्ते-बिल्ली का शुल्क लेने के साथ नगर निगम उन्हें एक पहचान भी देगा। नगर निगम ने कुत्तों के आईडी कार्ड तैयार कराने की योजना तैयार की है। अभी तक नगर निगम में पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनाया जाता था। अब पालतू कुत्तों को पहचान भी मिलेगी। आप नगर निगम क्षेत्र में रहते हैं और आपके पास पालतू कुत्ता है तो अब उसकी पहचान भी जरूरी होगी। नगर निगम ने शहर के हर पालतू कुत्ते का आईडी कार्ड जारी करने का फैसला लिया है। नगर निगम कार्यकारिणी, बोर्ड में विचार के बाद इसे लागू किया जाएगा। शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने कुत्ते पाले हुए हैं। शहर में डाग क्लीनिक भी खुल रहे हैं। कुत्ता पालने के लिए नगर निगम से लाइसेंस लेने का नियम है। निगम ने 2003 में इस नियम को लागू किया था। अब इस नियम में शुल्क के साथ बदलाव किया जा रहा है। अब निगम कुत्तों का कार्ड बनाकर देगा।
कुत्ता पालने के लिए जो लाइसें बनेगा उसमें कुत्ते के मालिक को डॉग का विवरण देना होगा। इसमें नस्ल, कुत्ते की उम्र और कुत्ते का फोटो देना होगा। मालिक का पूरा पता देना होगा। नगर निगम कुत्ता पालने के लाइसेंस के साथ ही कुत्ते का कार्ड बनाकर देगा, जो कुत्ते की पहचान होगी। लाइसेंस बनवाने के लिए प्रतिवर्ष 500 रुपये फीस जमा करनी होगी।
पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पहले एक घर में चार पालतु कुत्ते होते थे तो एक ही लाइसेंस बनवाते थे। अब नियम बनाया है कि घर में जितने पालतू कुत्ते होंगे उतने ही कार्ड बनवाने होंगे।
पालतू कुत्तों को सुबह शाम सड़कों और पार्कों में शौच कराने वालों पर भी सख्ती होगी। पशु चिकित्सा एवं कल्याण अधिकारी ने बताया कि कुत्ता पालने वालों को सड़क और पार्कों में कुत्तों के शौच कराने पर रोक लगेगी। सड़क और पार्क में शौच कराया तो नगर निगम जुर्माना वसूलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...