शनिवार, 30 जुलाई 2022

सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव का फैसला लिया 

सरकार ने आबकारी नीति में बदलाव का फैसला लिया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। उपराज्यपाल की ओर से दिए गए सीबीआई जांच के आदेश के बाद अनगिनत आरोपों का सामना कर रही केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए सोमवार से आबकारी नीति में परिवर्तन किए जाने का ऐलान करते हुए कहा है कि सोमवार से दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू की जा रही है जो अगले 6 महीने तक लागू रहेगी। शनिवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया है कि केजरीवाल सरकार ने राज्य में आबकारी नीति में बदलाव का फैसला लिया है। सोमवार से दिल्ली में पुरानी आबकारी नीति लागू की जा रही है जो अगले 6 महीने तक लागू रहेगी।

उन्होंने कहा है कि राज्य में लाई गई नई आबकारी नीति वापस ले ली गई है। नई आबकारी नीति के तैयार होने तक पुरानी नीति के आधार पर ही राज्य में शराब की दुकानों पर शराब की बिक्री की जाएगी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए राज्य के भीतर नई आबकारी नीति लागू की थी, क्योंकि इससे पहले राज्य में खुली 850 शराब की दुकानों के माध्यम से सरकार को केवल 6000 करोड रुपए के राजस्व की प्राप्ति होती थी। लेकिन हमारी सरकार ने जब नई आबकारी नीति लागू की तो उतनी ही दुकानों के माध्यम से सरकार को तकरीबन 9000 करोड़ रुपए का राजस्व मिलने लगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...