रविवार, 10 जुलाई 2022

शामली: हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की

शामली: हजारों की संख्या में लोगों ने नमाज अदा की 

भानु प्रताप उपाध्याय 

शामली। उत्तर प्रदेश में ईद-उल-अजहा का त्यौहार आज बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसके चलते शामली जनपद के ईदगाह में हजारों की संख्या में लोगों ने समय से पहुंचकर नमाज अदा की है। वहीं, इस दौरान ईदगाह के प्रांगण के अंदर ही लोगों ने लाउडस्पीकर की धीमी आवाज के साथ नमाज अदा की है। इस दौरान पुलिस प्रशासन भी काफी सतर्क नजर आया है। वही नमाज के दौरान सभी मुस्लिम भाइयों ने भाईचारे की एकता और चैनो अमन की दुआ मांगी है। आपको बता दें कि ईद उल अजहा की नमाज आज पूरे देश में अदा की जा रही है। वही शामली में ईदगाह स्थल पर लगभग 4 से 5000 लोग नमाज अदा करने पहुंचे। वही ईदगाह में नमाज अदा करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था के इंतजाम किए हुए थे। पुलिस प्रशासन की सतर्कता के चलते सभी मुस्लिम भाइयों ने ईदगाह प्रांगण के अंदर ही नमाज अदा की है।

वही उत्तर प्रदेश सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार लाउडस्पीकर की आवाज ईदगाह प्रांगण तक ही सीमित रखी गई। वहीं, रविवार सुबह 7:00 बजे 'ईद-उल-अजहा' की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम भाई एकत्रित हुए। जिन्होंने पूरी दुनिया के लिए चैनो अमन की दुआ मांगी है। जिसके चलते शामली जनपद में बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से ईद उल अजहा की नमाज अदा कराई गई है। नमाज अदा करने पहुंचे मोहम्मद जुनैद ओर मोहम्मद गुलफाम का कहना है कि आज शामली जनपद के ईदगाह स्थल पर हजारों की संख्या में मुस्लिम भाई नमाज अदा करने पहुंचे। जिन्होंने बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से भाईचारे और चैनो अमन की दुआ मांगते हुए नमाज अदा की है। वहीं नमाज अदा कराने में शामली जनपद की पुलिस-प्रशासन का बड़ा सहयोग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई

अगले 5 दिनों में लू चलने की संभावना जताई इकबाल अंसारी  नई दिल्ली। दिल्ली समेत देशभर में गर्मी बढ़ रही है। आने वाले दिनों के लिए भारत मौसम वि...