शनिवार, 30 जुलाई 2022

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा छोड़ देनी चाहिए 

सरकारी नौकरी पाने की इच्छा छोड़ देनी चाहिए 

मनोज सिंह ठाकुर 

भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रोजगार के आंकड़ों को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए शनिवार को कहा कि केंद्र सरकार ने संसद के पटल पर जो आंकड़े रखे हैं, उसके बाद अब भाजपा सरकार में देश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा नौजवानों को छोड़ देनी चाहिए। कमलनाथ ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस हफ्ते संसद के पटल पर जो आंकड़े रखे हैं, उससे साफ पता चलता है कि भाजपा सरकार में देश में सरकारी नौकरी पाने की इच्छा अब नौजवानों को छोड़ देनी चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 8 साल में 22 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किए। लेकिन, इनमें से मुश्किल से 7.22 लाख लोगों का ही चयन नौकरी के लिए हो पाया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया था। लेकिन, सरकारी आंकड़े बताते हैं कि वह हर साल एक लाख नौकरियां भी नहीं दे सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...