शनिवार, 30 जुलाई 2022

सीएम ने 48 चिकित्सकों के तबादलों को रद्द किया

सीएम ने 48 चिकित्सकों के तबादलों को रद्द किया 

संदीप मिश्र 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग में गलत तरीके से किए गए तबादलों को गंभीरता से लेते हुए 48 चिकित्सकों के तबादलों को रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा तबादलों में गड़बड़ी का संज्ञान लिए जाने से अब चौतरफा हड़कंप मच हुआ है। शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा नियमों को तांक पर रखते हुए गलत तरीके से किए गए 48 डॉक्टरों के तबादलों को रद्द कर दिया है। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में किए के चिकित्सकों के तबादले को लेकर की गई गड़बड़ी के संबंध में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने अपनी पिछले दिनों नाराजगी जताई थी।

उनके संज्ञान में लाये बगैर ही विभागीय अधिकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर गड़बड़झाला करते हुए चिकित्सकों के तबादले कर दिए थे। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इसी महीने की 4 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी में कहा था कि चिकित्सा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए थे, इसमें कई प्रकार की गडबडियां पाई गई थी। डिप्टी सीएम ने तबादलों पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि तबादलों में स्थानांतरण नीति का पालन नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तमाम बातों का संज्ञान लेते हुए शनिवार को 48 चिकित्सकों के तबादलों को रद्द कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...