मंगलवार, 14 जून 2022

मदरसों में उलेमाओं के साथ पीस मीटिंग का आयोजन

मदरसों में उलेमाओं के साथ पीस मीटिंग का आयोजन

अश्वनी उपाध्याय              
गाजियाबाद। भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के बाद कई राज्यों में बिगड़े हालातों को देखते हुए, गाजियाबाद पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। गाजियाबाद में किसी तरह की शांति व्यवस्था ना बिगड़े, इसको लेकर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी ने धर्म-गुरुओं के साथ पीस मीटिंग कर वार्तालाप की हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद स्थित लोनी एसडीएम संतोष कुमार राय और क्षेत्राधिकारी लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय ने क्षेत्र के मदरसों में उलेमाओं के साथ एक पीस मीटिंग का आयोजन किया। 
जिसमें उन्होंने हाल के माहौल को देखते हुए वार्ता की और सभी को शासन की मंशा से अवगत कराया गया। लोनी सीओ रजनीश कुमार उपाध्याय ने मीटिंग मे आए सभी उलेमाओं से धार्मिक स्थलों पर आने वाले लोगों को सोशल मीडिया पर धर्म को लेकर चलने वाले मैसेज पर टिप्पणी ना करने की सलाह दी। वहीं इस मामले पर बात करते हुए लोनी उप जिलाधिकारी संतोष कुमार राय ने बताया कि थाना लोनी क्षेत्र के कस्बा चौकी के अंतर्गत सभी उलेमाओं के साथ बैठक कर बता दिया गया है कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। वही क्षेत्राधिकारी रजनीश कुमार उपाध्याय ने इस दौरान आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाए रखने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...