रविवार, 12 जून 2022

बुलडोजर ने जावेद का घर ध्वस्त करना शुरू किया

बुलडोजर ने जावेद का घर ध्वस्त करना शुरू किया

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। प्रयागराज में नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के मामले में एक्शन जारी है‌। प्रयागराज के अटाला इलाके में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने जावेद पंप को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने जावेद पंप को इस हिंसा का मास्टरमाइंड बताया था। जावेद पंप की गिरफ्तारी के बाद अब प्रयागराज डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी पीडीए भी एक्शन में आ गई है। पीडीए ने जावेद पंप के घर पर नोटिस चिपकाकर उसे खाली करने के लिए कहा था। अब भारी पुलिस बल जावेद के घर पहुंच गई है। पुलिस-प्रशासन ने जावेद के घर को छावनी में तब्दील कर दिया है‌। बुलडोजर भी पहुंच गया है और बुलडोजर ने जावेद का घर ध्वस्त करना शुरू भी कर दिया है। 
बुलडोजर ने जावेद के घर का पहला दरवाजा तोड़ दिया है। बुलडोजर से जावेद के घर की बाउंड्री वाल भी गिरा दी गई है। जावेद अहमद के घर को ढहा कर पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया है।एसपी सिटी लोगों से मौके पर जमा लोगों से हटने की लगातार अपील कर रहे हैं। जावेद अहमद का घर अंदर से बंद है। सेहत की कामना की मौके पर महिला पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है। जिससे महिलाओं के विरोध करने की स्थिति में उनसे पुलिस निपट सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर से लोग यदि बाहर नहीं निकले तो दरवाजा तोड़कर टीम अंदर जाएगी और लोगों को बाहर लाया जाएगा। इससे पहले, पीडीए की ओर से चस्पा किए गए नोटिस में आज यानी 12 जून को 11 बजे तक घर में रहने वाले सभी लोगों से अपना सामान हटाने के लिए कहा गया था। पीडीए की ओर से चस्पा नोटिस में कहा गया कि 12 जून को दिन में 11 बजे तक घर खाली कर दें। जिससे अथॉरिटी अपनी कार्रवाई कर सके। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...