गुरुवार, 2 जून 2022

कार्यकारी अध्यक्ष रहें पटेल, भाजपा में शामिल हुए

कार्यकारी अध्यक्ष रहें पटेल, भाजपा में शामिल हुए

इकबाल अंसारी  
गांधीनगर। गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल बृहस्पतिवार को भाजपा में शामिल हो गए। भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के कामों की तुलना भगीरथ से की है। हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा है कि ”राष्ट्रीय हित, राज्यहित, जनहित और सामाजिक हित की भावनाओं के साथ आज से एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं। भारत के सफल प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के कार्य में छोटा , श्री नरेंद्र भाई मोदी जी। मैं एक सैनिक के रूप में काम करूंगा।” हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस के खिलाफ जल्द ही वे कैम्पैन शुरू करेंगे।
गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी के शिकार होने और पार्टी आलाकमान की ओर से अनदेखी कारण हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। जब से उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़ी, तभी से हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रही थी। साल 2015 में 28 वर्षीय हार्दिक पटेल ने पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन किया था। हार्दिक पटेल के नेतृत्व में चला यह आंदोलन हिंसक हो गया था। तब गुजरात की भाजपा सरकार ने हार्दिक पटेल के खिलाफ देशद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे।
हार्दिक पटेल के भाजपा में शामिल होने से पहले अहमदाबाद, पटनगर और गांधीनगर में बड़े बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिसमें हार्दिक पटेल के लिए एक अलग देशभक्त, युवा हृदय सम्राट जैसे नारे लिखे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...