शुक्रवार, 17 जून 2022

योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं, सीएम

योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं, सीएम

संदीप मिश्र  
लखनऊ। देश की सेनाओं में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में 3 दिन से चल रहे बवाल के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए युवाओं को कई बड़े आश्वासन देते हुए उनका आह्वान किया है कि वह योजना को लेकर किसी के बहकावे में नहीं आएं। अग्निवीर के भविष्य को लेकर उत्तर प्रदेश की सरकार पूरी तरह से सजग है और अग्निवीरों को प्रदेश की सरकारी नौकरियों में वरीयता दी जाएगी। अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पहुंचाया नुकसान शुक्रवार को अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच डैमेज कंट्रोल के लिए आगे आते हुए लगातार दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से युवाओं को बड़ा आश्वासन देते हुए कहा गया है कि अग्निपथ योजना में सफल होने के बाद अग्निवीर के पात्र युवाओं को नौकरियों में प्रदेश सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से सेना में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा को 21 वर्ष के स्थान पर अब 23 वर्ष कर दिया गया है। इसके साथ ही अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में 4 साल अपनी सेवाएं देने वाले अग्निवीरों को उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों के भीतर प्राथमिकता दी जाएगी। रसगुल्ले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अग्निपथ योजना में शामिल होकर सशस्त्र बलों के लिए काम करने वाले युवाओं को पुलिस एवं अन्य विभागों में सरकार की ओर से प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने युवाओं से अपील की है कि वह किसी के बहकावे में नहीं आएं और योजना का स्वागत करते हुए इसमें शामिल हो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...