बुधवार, 1 जून 2022

सभी एसडीएम एवं बीडीओ की उपस्थिति जांची

सभी एसडीएम एवं बीडीओ की उपस्थिति जांची 

हरिशंकर त्रिपाठी           
देवरिया। मुख्य सचिव द्वारा गत सायं वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों को तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम करने व जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए दिए गए निदर्शो के क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम एवं बीडीओ की लाइव लोकेशन के माध्यम से उपस्थिति जांची।
सभी तहसीलो के उप जिलाधिकारियों का लाइव लोकेशन जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10 बजे लिया गया। जिसमें यह पाया गया कि सभी उप जिलाधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहते हुए जनता की समस्याओं की सुनवाई करते हुए पाये गये।
जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहकर जन सामान्य की समस्याओं का सुनवाई व प्राथमिकता के साथ उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की हिला-हवाली नही होनी चाहिए। जिलाधिकारी के इस निर्देश के ही क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों का भी लाइव लोकेशन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लिया गया। एक मात्र भलुअनी के बीडीओ ही इस दौरान अनुपस्थित पाये गये। जिन्हे सचेत किया गया है कि वे समय से कार्यकक्ष में बैठे और जन समस्याओ, शिकायतो, विकास कार्यो का ससमय निष्पादन करें, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...