रविवार, 12 जून 2022

आवाजाही: रेलवे ने राज्यरानी समेत 8 ट्रेनें निरस्त की

आवाजाही: रेलवे ने राज्यरानी समेत 8 ट्रेनें निरस्त की 

अकांशु उपाध्याय/सत्येंद्र पंवार 
नई दिल्ली/मेरठ। मेरठ में एक माह में कई बार निरस्त हो चुकी राज्यरानी को एक दिन के लिए और निरस्त कर दिया गया है। कोयले से लदी मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ने के कारण रेलवे ने राज्यरानी समेत 8 ट्रेनें फिर से निरस्त कर दी हैं। लखनऊ से चलने वाली राज्यरानी 13 को और मेरठ से चलने वाली राज्यरानी 14 जून को निरस्त रहेगी। इसके पहले कई ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। ऐसे में जिन यात्रियों ने अपना प्रोग्राम बना रखा था, उन्‍हें परेशानी उठानी पड़ेगी।
पूर्व में जारी सूचना में 13 से लखनऊ और 14 से मेरठ से ट्रेन का संचालन होना था। बरेली से रोजा 13 जून और रोजा से बरेली 14 जून को निरस्त रहेगी। प्रयागराज से बरेली और बरेली से प्रयागराज 13 जून को निरस्त रहेगी। बरेली मुरादाबाद से काठ गोदाम एक्सप्रेस भी 13 को नहीं चलेगी।
आपका बता दें कि कोयले की आपूर्ति करने के लिए मालगाड़ियों की आवाजाही बढ़ी हुई है। इसलिए तीन जून को लखनऊ से आरंभ होने वाली राज्यरानी को 12 जून तक निरस्त कर दिया गया था। चार जून से मेरठ से चलने वाली राज्यरानी भी अब नहीं चली। इसे 13 तक निरस्त कर दिया गया था लेकिन एक बार फिर इसे निरस्‍त कर दिया गया है।
राज्यरानी समेत चार जोड़ी ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जो यात्री तीन को लखनऊ से और चार को मेरठ से राज्यरानी से सफर करने की सोच रहे थे उन्हें निराशा हाथ लगी है। सवा माह के अंतराल में चौथी बार ट्रेन को निरस्त किया गया है। मेरठ से लखनऊ के लिए केवल एक ट्रेन नौचंदी एक्सप्रेस है वह भी पांच जून को निरस्त रहेगी। लखनऊ से चलने वाली नौचंदी छ: को निरस्त रहेगी। इसके पहले मुरादाबाद सहारनपुर रूट पर निर्माण कार्य के कारण बुधवार को लखनऊ जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस निरस्त रही। खुर्जा पैसेंजर का संचालन भी रद रहा। वाया मेरठ सहारनपुर से प्रयागराज जाने वाली नौचंदी पांच जून को भी निरस्त कर दिया था। वहीं प्रयागराज से चलने वाली नौचंदी दो जून और छह जून को निरस्त रही। मेरठ से लखनऊ जाने वाली इस समय नौचंदी एक मात्र ट्रेन है। राज्यरानी तीन जून तक निरस्त थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...