बुधवार, 1 जून 2022

पार्किंग शुल्‍क में 5 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी

पार्किंग शुल्‍क में 5 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी

अश्वनी उपाध्याय

गाजियाबाद। अब गाजियाबाद नगर निगम पार्किंग शुल्‍क में 5 गुना बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रहा है। कुछ महीने पहले हाउस टैक्स बढ़ाने के बाद नगर निगम अब वाहन चालकों पर अतिरिक्त पार्किंग शुल्क का भी बोझ देने जा रही है। इस संबंध में पिछले दिनों ही नगर निगम ने एक टेंडर जारी कर दिया है। अब नगर निगम के सभी 34 पार्किंग स्थलों के संचालन की जिम्‍मेदारी एक ही कंपनी के हाथों में होगी। यह कंपनी अब निगम के सभी पार्किंग स्थलों पर हर घंटे के हिसाब से शुल्‍क वसूलेगी।

बता दें कि स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के नाम पर गाजियाबाद नगर निगम पार्किंग शुल्क में पांच गुना तक इजाफा का प्लान तैयार किया है। अब अगर दिल्ली से गाजियाबाद या गुरुग्राम से गाजियाबाद या फिर नोएडा से भी गाजियाबाद आते हैं तो आपको पार्किंग में वाहन खड़ी करने के लिए जेब ज्‍यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। निगम अब पार्किंग शुल्क एक या दो गुना नहीं बल्कि स्मार्ट पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम को लागू करने के नाम पर कई गुना तक बढ़ाने जा रही है। गाजियाबाद में बढ़ेंगे पार्किंग शुल्कपिछले दिनों ही निगम के अधिकारियों ने इस योजना को तैयार करने के बाद टेंडर भी जारी कर दिया है। जल्द ही पूरे शहर की पार्किंग का ठेका देकर वसूली शुरू कर दी जाएगी। वर्तमान में इन जगहों पर आठ घंटे दोपहिया वाहन पार्क करने पर 10 रुपये और चार पहिया वाहन के लिए 20 रुपये शुल्क निर्धारित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...