रविवार, 5 जून 2022

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामलें 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के कोरोना के आकड़े जारी कर दिए है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,270 नए मामलें समाने आए हैं। जबकि इस दौरान 15 लोगों की मौत हुई हैं। चिंता की बात ये है कि पिछले 1 दिन में कोरोना के 380 केस ज़्यादा सामने आए हैं। वही, बीते 1 दिन में कोरोना को मात देकर 2 हजार 619 लोग वापस अपने घर लौटे हैं। आज आए मामलों के बाद कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 24,052 हो गई हैं। देश में अब तक कोरोना से 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 073 लोग ठीक हो चुके हैं।
केरल में स्कूलों के नए सीज़न शुरुआत 1 जून से हुई, जनजीवन व्यावहारिक रूप से पुरानी सामान्य स्थिति में लौट रहा था, लेकिन शनिवार को कोविड के मामलों की संख्या 1,500 को पार कर 1,544 हो गई और चार मौतें हुईं। इस महीने की शुरुआत में मामले क्रमश: 1370, 1278 और 1465 थे। आज तक, 7,972 सक्रिय मामले हैं और चिंता का कारण शनिवार को संक्रमण दर का बढ़ना है जो 11.39 फीसदी हो गई, जबकि साप्ताहिक औसत दर 8.95 फीसदी था।
तमिलनाडु में शनिवार को 105 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 55 हजार 976 हो गई, जबकि इस दौरान किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 38025 पर ही स्थिर रही। बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान 62 मरीज संक्रमण से ठीक हुए, जिसके बाद राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 34,17,152 हो गयी। तमिलनाडु में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 799 है।
कर्नाटक में शनिवार को 222 नए मामले दर्ज किए। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 191 लोगों को छुट्टी दे दी गई, जिसके अब तक ठीक होने वालों की कुल संख्या 39 लाख 10 हजार 691 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 2260 थी।
तेलंगाना में शनिवार को 49 नए मामले दर्ज किए। हालांकि इस दौरान कोई मौत नहीं हुई। नए मामलों में से 25 हैदराबाद में दर्ज किए गए। इसके बाद रंगा रेड्डी से 16, करीमनगर, मलकाजगिरी और हनुमाकोंडा से 2-2 और नलगोंडा और संगारेड्डी से एक-एक मामले दर्ज किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...