बुधवार, 29 जून 2022

मेटावर्स स्मार्टफोन 'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' लॉन्च

मेटावर्स स्मार्टफोन 'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' लॉन्च 

अकांशु उपाध्याय/अखिलेश पांडेय 

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी/बीजिंग। एचटीसी ने एक लंबे ब्रेक के बाद अपना नया फोन 'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' लॉन्च कर दिया है। 'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' को लेकर दावा है कि यह दुनिया का पहला मेटावर्स स्मार्टफोन है। 'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' के साथ 6.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया गया है और 4520mAh की बैटरी है। यह फोन के वीआर प्रोडक्ट को सपोर्ट करेगा। एचटीसी के इस फोन में क्रिप्टो और एनएफटी की भी सुविधा दी गई है। फोन में Viverse एप है। जिसकी मदद से यूजर्स अपना खुद का वर्चुअल स्पेस क्रिएट कर सकते हैं और वर्चुअल मार्केटप्लेस में एनएफटी भी खरीद सकेंगे। फोन की कीमत 404 डॉलर यानी करीब 31,874 रुपये है।

'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' के में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं। जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है। जिसका अपर्चर f/1.8 है। फोन में दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है।एचटीसी के इस फोन में एंड्रॉयड 12 मिलेगा। इसमें 4520mAh की बैटरी है। जिसके साथ 18W की वायर फास्ट चार्जिंग और 15W की वायरलेसचार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP67 की रेटिंग मिली है। 'एचटीसी डिसाइड 22 प्रो' को गोल्ड और ब्लैक कलर में पेश किया गया है। भारतीय बाजार फोन में उपलब्धता की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...