रविवार, 5 जून 2022

परीक्षा का पहला सत्र 20 जून से प्रारंभ होगा

परीक्षा का पहला सत्र 20 जून से प्रारंभ होगा 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 
नई दिल्ली/इंदौर। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन मेन की परीक्षा का पहला सत्र 20 जून से शुरू होने जा रहा है। परीक्षा 29 जून तक जारी रहेगी। इसमें सफल होने वाले करीब 2.5 लाख विद्यार्थियों को जेईई एडवांस में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके बाद बेहतर पर्सेंटाइल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को आइआइटी और एनआइटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिलेगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्ष के दौरान परीक्षा देने वालों को कई तरह की परेशानी हुई थी। संक्रमण के बीच विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा देनी पड़ी थी। ऐसे में कई विद्यार्थी परीक्षा देने से भी वंचित रह गए थे। चूंकि, आसपास के क्षेत्रों के लिए इंदौर में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं।
ऐसे में हर वर्ष कई विद्यार्थी केंद्र पर पहुंचने में लेट होते रहे हैं और कई बार केंद्र में प्रवेश से भी वंचित रह जाते हैं। इस बार ऐसा न हो इसके लिए विशेषज्ञों का कहना है कि विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र आने के बाद जो भी केंद्र मिलता है, उस स्थान की सही जानकारी ले लें। इस बीच विद्यार्थी के माता-पिता या परिजन शहर में परीक्षा केंद्र वाले स्थान पर मौजूद हैं तो वहां जाकर इसकी जानकारी ले लें। चूंकि जेईई परीक्षा में केंद्र पर विद्यार्थियों से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी हर बार निवेदन करती रही है कि विद्यार्थी परीक्षा शुरू होने के पहले पहुंचे, ताकि किसी तरह की परेशानी होने पर उसे दूर किया जा सके। कई विद्यार्थी जल्दबाजी में पहचान पत्र घर भूल जाते हैं। ऐसे में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
डेढ़ घंटे पहले पहुंचे केंद्र पर, परीक्षा के विशेषज्ञ डा. जीएस ठकराल का कहना है कि परीक्षा शुरू होने के डेढ़ घंटे पहले केंद्र पहुंच जाना चाहिए। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों को एक दिन पहले जिस शहर में परीक्षा होनी है, वहां पहुंच जाना चाहिए। चूंकि परीक्षा दो समय में होती है। ऐसे में खाने-पीने की व्यवस्था केंद्र पर स्वजन को कर लेनी चाहिए। परीक्षा से संबंधित कोई भी परेशानी होती है तो केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को परीक्षा शुरू होने के पहले इसकी जानकारी देनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...