गुरुवार, 16 जून 2022

बढ़त: सोने-चांदी के दामों में तेज उछाल आया

बढ़त: सोने-चांदी के दामों में तेज उछाल आया 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 16 जून शादियों का सीजन जहां पर जुलाई तक बरकरार रहने वाला है‌। वहीं पर आज खरीददारी कर रहे ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जहां पर सोने-चांदी के आभूषणों को खरीदने के लिए उन्हें आज ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। 16 जून को सोने और चांदी के दामों में बृहस्पतिवार को तेज उछाल आया है। जिसमें सोना बड़ी बढ़त के साथ एक बार फिर 51 हजार बढ़ा है तो वहीं पर चांदी 61 हजार के ऊपर बिक रही। यहां पर मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का वायदा भाव 204 रुपये चढ़कर 50,642 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने में ट्रेडिंग की शुरुआत 50,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर से हुई थी। इसके अलावा चांदी का भाव सुबह एमसीएक्‍स पर वायदा भाव 363 रुपये चढ़कर 61,060 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया। इससे पहले चांदी में ट्रेडिंग की शुरुआत 61,233 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से हुई थी, लेकिन मांग में कमजोरी आने से वायदा भाव कुछ नीचे आ गया।
आपको बताते चलें कि, अमेरिकी फेड रिजर्व ने अपनी ब्‍याज दरों में 28 साल की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की है। जिसका असर सोने-चांदी की कीमतों पर भी पड़ा है। जहां पर अमेरिकी बांड यील्‍ड घटने से अब निवेशकों को ज्‍यादा ब्‍याज मिलने की उम्‍मीद जगी है और वे सेफ हैवन माने जा रहे गोल्‍ड में निवेश घटा रहे हैं। ट्रेडिंग कर रही है। आज सोने की मांग कम रही, जिससे इसकी कीमतों में भी गिरावट दिखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...