सोमवार, 9 मई 2022

टॉस करके निकाला 'जीत-हार' का फैसला

टॉस करके निकाला 'जीत-हार' का फैसला  

अखिलेश पांडेय/अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली/लंदन। ब्रिटेन और भारत में जब लोकसभा या विधानसभा चुनाव होता है तो कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं। जिसमें दो कैंडिडेट्स के वोट बराबर होते हैं। ऐसे में रीकाउंटिंग होती है और इसके बाद भी वोट बराबर आए तो दोबारा वोटिंग कराई जाती है। हालांकि, पंचायती या सभासद जैसे छोटे चुनावों में ऐसी परिस्थिति में पर्ची खुलवाई जाती है। लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है।
जिसके बारे में शायद ही पहले आपने सुना हो। जी हां, एक चुनाव के दौरान वोट काउंटिंग के बाद दो कैंडिडेट्स के नतीजे बराबर थे। जिसके बाद जीत-हार का फैसला क्रिकेट गेम की तरह टॉस करके निकाला गया। 
दो प्रमुख उम्मीदवारों को समान वोट मिले तो क्या हुआ। चुनाव परिणाम में कभी-कभी नेक-टू-नेक की फाइट हो सकती है, क्योंकि उम्मीदवार केवल एक छोटे अंतर या सिर्फ एक अतिरिक्त वोट से जीत सकते हैं। लेकिन क्या होता है जब दो प्रमुख उम्मीदवारों को समान वोट मिलते हैं। यूके में, स्थानीय चुनाव परिणाम में एक मामला सामने आया है, जिसमें काउंटिंग के दौरान दो कैंडिडेट्स की वोट टाई हो गए। उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला एक सिक्का उछाल कर किया गया।
पूरे ब्रिटेन में लोग 5 मई को अपने स्थानीय चुनावों में मतदान करने के लिए बाहर आए। साउथ वेल्स में मॉनमाउथशायर काउंटी काउंसिल ने सबसे कम अंतर देखा। जैसा कि अंतिम मतगणना के बाद दो उम्मीदवारों को समान संख्या में वोट मिले, एक सिक्का टॉस के आधार पर लॉनफॉइस्ट फॉवर और गोविलॉन के लिए विजेता का फैसला किया गया‌।
मॉनमाउथशायर काउंटी काउंसिल में लेबर के ब्रायोनी निकोलसन, कंजर्वेटिव के टॉमोस डेविस के खिलाफ थे। दोनों उम्मीदवारों को 679 वोट मिले। निकोलसन द्वारा सिक्के का अनुमान लगाने के बाद टॉमोस डेविस को परिषद के लिए चुना गया था। टॉस के साथ विजेता घोषित किए जाने का ट्विटर पर साझा किया गया वीडियो वायरल हो गया है और इसे 6,000 से अधिक बार देखा जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...