सोमवार, 16 मई 2022

बैलट बॉक्स से चुनाव कराने की साधारण-सी मांग

बैलट बॉक्स से चुनाव कराने की साधारण-सी मांग

मनोज सिंह ठाकुर     
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज भारतीय जनता पार्टी पर ईवीएम की बदौलत चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी की बैलट बॉक्स से चुनाव कराने की साधारण-सी मांग है। कमलनाथ ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि भाजपा 300 सीटें जीतती है, लेकिन वो केवल ईवीएम से क्यों जीतना चाहती है। अमेरिका, यूरोप, जापान जैसे देशों में ईवीएम है क्या। जर्मनी ने तो ईवीएम से चुनाव नहीं कराने के लिए संविधान में संशोधन तक कर दिया।
मतपत्र से चुनाव कराने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की मांग बिल्कुल साधारण सी है। बैलट बॉक्स से चुनाव कराए जाएं या फिर दूसरे देशों का सा सिस्टम कर दें, जिसमें एक बटन दबाते हैं और बैलट निकल कर आता है, उसे बॉक्स में डालते हैं। इसी क्रम में उन्होंने आरोप लगाया कि भारत में कौनसा बटन दबाया और कौन सा निकला, इसका कुछ पता ही नहीं चलता। उन्होंने दावा किया कि ईवीएम की शुरुआत कांग्रेस ने ही की थी, पर उस समय तकनीक अलग थी। वीवीपैट जैसा कुछ नहीं था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...