सोमवार, 9 मई 2022

प्रभारी व अधिवक्ता के बीच नोक-झोंक, वायरल

प्रभारी व अधिवक्ता के बीच नोक-झोंक, वायरल 

बृजेश केसरवानी  
प्रयागराज। जनपद प्रयागराज में एक अधिवक्ता ने थाना प्रभारी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। बता दें कि अधिवक्ता रजनीश ने रविवार को प्रयागराज के कैंट थाना प्रभारी ज्ञानेश्वर मिश्र पर अमर्यादित व्यवहार करने का आरोप लगाया था। उन्होंने इस मामले में पुलिस उच्चाधिकारियों से शिकायत की है। अधिवक्ता ने बताया कि सोमवार को एसएसपी से मिलकर घटनाक्रम से अवगत कराएंगे। सोमवार को कैंट थाना प्रभारी और अधिवक्ता के बीच हुई नोक-झोंक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। छात्र नेता अतेंद्र के साथ शनिवार शाम को जार्जटाउन में मारपीट हुई थी।
उसी का मेडिकल परीक्षण कराने बेली अस्पताल गए थे। वहां पर शिवकुटी थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी मौजूद थे।
 इस दौरान कैंट थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंच गए। आरोप है कि कैंट थाना प्रभारी ने कहा कि सबको लाठी मारकर भगाओ। पूछताछ करने पर अधिवक्ता की आईडी भी चेक की। वहीं पुलिस का कहना था कि बेली अस्पताल में डॉक्टर पर जबरदस्ती मेडिकल परीक्षण में दबाव डालने की सूचना मिली थी। पुलिस वहां पहुंची तो अधिवक्ता समेत अन्य लोग विवाद करने लगे। फिलहाल यह जांच का विषय है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...