शुक्रवार, 27 मई 2022

गठबंधन के बारे में बातचीत ‘काल्पनिक’ हैं: यादव

गठबंधन के बारे में बातचीत ‘काल्पनिक’ हैं: यादव  

अविनाश श्रीवास्तव     

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के साथ गठबंधन के कयासों के बीच तेजस्वी यादव ने साफ किया है कि गठबंधन के बारे में बातचीत ‘काल्पनिक’ हैं। यादव ने लंदन से बिहार वापस लौटने के बाद पटना एयरपोर्ट पर ये बात कही। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘यह सब काल्पनिक’ है। इसी संबंध में उन्‍होंने जोड़ा कि जब मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गया था, तो यह मेरी पहल थी न कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की। क्या इसका मतलब यह है कि मैं बीजेपी के साथ गठबंधन कर रहा हूं ?

तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों ने एक दूसरे के घर पर आयोजित इफ्तार में शिरकत की और दोनों ही नेताओं का जातिगत जनगणना पर भी रुख एक जैसा है। वहीं, लालू प्रसाद यादव के घर पर हाल ही में सीबीआई के छापे के बारे में बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है और यह आखिरी नहीं होने वाला है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने ‘रेलवे की नौकरी के लिए जमीन’ मामले में लालू यादव, उनकी पत्नी, बेटियों और कई अन्य लोगों को मामले में आरोपी बनाया है। बता दें कि सीबीआई ने शुक्रवार को दिल्ली और बिहार में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कथित घोटाला तब हुआ, जब यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...