शनिवार, 7 मई 2022

ओवैसी ने बीजेपी-पीएम पर साधा निशाना

ओवैसी ने बीजेपी-पीएम पर साधा निशाना

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। हैदराबाद में अंतर धार्मिक शादी करने पर हुई हिंदू युवक की हत्या पर ओवैसी ने कहा कि वे इस घटना की निंदा करते हैं। लेकिन देश के दूसरे हिस्सों में मुसलमानों की हो रही हत्या पर पीएम मोदी से क्यों नहीं पूछा जाता। ओवैसी ने कहा, ‘हैदराबाद की घटना कानूनन जुर्म है। जिन्होंने भी यह काम किया है, गलत किया है। किसी एक निर्दोष का कत्ल पूरे इंसानियत का कत्ल होता है। लेकिन जब डिंडोरी में एक हिंदू लड़की से शादी करने पर आसिफ का घर तोड़ दिया गया, तब कोई क्यों नहीं बोला ? अखलाक को मारने वाले की गुलपोशी की गई, लेकिन कोई क्यों नहीं बोला ?
AIMIM प्रमुख ने सवाल उठाया, ‘जब मुसलमानों के घर टूटते हैं तो कोई नहीं बोलता। देश के अलग-अलग हिस्सों में मुसलमानों के घरों को तोड़ा जा रहा है। इस पर मोदी नहीं बोलते। फिर हमसे पूछते हैं कि हम हैदराबाद की घटना पर क्यों नहीं बोल रहे।
ओवैसी ने कहा, ‘भारत के मुसलमानों के लिए जरूरी है कि वो अपनी सियासी लीडरशिप बनाए। जब तक आप अपने नुमाइंदों को कामयाब करेंगें, तब तक बर्बादी के बादल मंडराते रहेंगे। वे हमारे अधिकारों को छीनना चाहते हैं, ऐसे में आपको अपनी सियासत को बनाना ही पड़ेगा। जिन पर आप ने भरोसा किया, वो ना सिर्फ नाकाम हुए बल्कि उनके वजह से ऐसी जमात (बीजेपी) आ गई है।
‘बीजेपी कर चुकी मुस्लिमों के खिलाफ जंग का ऐलान’
बीजेपी पर हमला बोलते हुए AIMIM प्रमुख ने कहा, BJP भारत के मुसलमानों के खिलाफ ऐलान-ए-जंग कर चुकी है। यूपी में हम कहते रहे कि आपमें (मुसलमानों) किसी हुकूमत को बदलने की ताकत नहीं है लेकिन इतनी पावर तो जरूर है कि आप अपने नुमाइंदों को कामयाब कर सकें। लेकिन आपने नहीं सुनी, नतीजा निकला कि यूपी में बीजेपी ने सरकार बना ली।
यूपी में बुलडोजर अभियान पर बोलते हुए ओवैसी ने कहा, ‘यूपी में 100 साल पुराने मदरसे पर बुलडोजर चला लेकिन वहां के एसपी विधायक ने एक बयान तक नहीं दिया। जहांगीपुरी में बुलडोजर चल जाता है, मुझे जाने का मौका मिला। मैंने देखा कि मस्जिद के सामने का गेट तक तोड़ दिया गया। फिर भी कोई नहीं बोला। इसके बाद भी कहते हो कौम, कौम, कौम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...