गुरुवार, 26 मई 2022

त्यागी ब्राह्मण समाज, विवाद से अवगत कराया

त्यागी ब्राह्मण समाज, विवाद से अवगत कराया  

भानु प्रताप उपाध्याय           

मुजफ्फरनगर। गांव पावटी में त्यागी व दलित समाज के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण समाज ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव से मुलाकात कर उनको गांव पावटी में हुए राजबीर और एससी समाज के विवाद में उत्पन्न हुई त्यागी ब्राह्मण समाज के लिए अभद्र टिप्पणी के विवाद से अवगत कराया और एसएसपी को यह भी याद दिलाया कि तीन दिन में न्याय व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था। किंतु वह समय पूरा होने के उपरांत भी कोई कार्यवाही उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ नहीं हुई, इसका त्यागी ब्राह्मण समाज में अत्यधिक रोष है। आपसे उस में अवतरित कार्यवाही करने का अनुरोध करते हैं। ताकि समाज में उपजे इस रोष को शांत किया जा सके।

जो समाज के माहौल को शांत रख सके ऐसी कार्यवाही उन असामाजिक तत्वों के खिलाफ करने का अनुरोध ब्राह्मण समाज ने किया और उचित कार्यवाही की मांग की l इस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के एक सवाल के जवाब में त्यागी समाज ने कहा कि वह अपने बच्चों को भी समझाएंगे कि किसी भी समाज के खिलाफ कोई अभद्र टिप्पणी ना करें और गांव की शांति कायम रखें। बाद में एसएसपी ने त्यागी समाज को आश्वासन दिया कि जो सच्चाई होगी उसके आधार पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि विक्की त्यागी के पिता राजवीर त्यागी ने दलित समाज के खिलाफ गांव में मुनादी कराई थी। एससी समाज के खिलाफ ढोल नगाड़े बजाकर अभद्र टिप्पणी की थी।

जिसके बाद दलित समाज में आक्रोश बन गया था यह मामला पूरी चर्चा में आया तो आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद गांव पावटी पहुंचे जिसके बाद यह मामला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के संज्ञान में आया उनके कड़े रुख के चलते चरथावल पुलिस ने राजबीर त्यागी व ढोल बजा कर मुनादी करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इसके बाद यह मामला दूसरा रूप ले गया था जहां त्यागी समाज ने भी गांव में इस मामले को लेकर एक महापंचायत करने का निर्णय लिया लेकिन इस पंचायत के विरुद्ध पुलिस प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आया पंचायत वाले दिन पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पूरा अमला लेकर गांव पहुंच गए थे और उन्होंने महापंचायत नहीं होने दी इसी के चलते राष्ट्रीय त्यागी ब्राह्मण समाज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले। इस दौरान अविनाश त्यागी, प्रवेश त्यागी, पंडित संजीव शास्त्री, पंडित माता शर्मा, राकेश आडवाणी, पवन कुमार, विच इत्यादि। कुलदीप त्यागी, अनिरुद्ध त्यागी, धीरज प्रधान, दुष्यंत प्रधान, अजय त्यागी, बसंत त्यागी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...