गुरुवार, 5 मई 2022

अतिक्रमण हटाओ अभियान, जनता का उत्पीड़न

अतिक्रमण हटाओ अभियान, जनता का उत्पीड़न

आमिर खान  
अलीगढ़। व्यापारी संघर्ष समिति द्वारा समद रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आज एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष अनिल सेंचुरी व महामंत्री मनीष अग्रवाल वूल ने कहा कि समाचार पत्रों व व्यापारियों के माध्यम से पता चला कि 6 मई से नगर निगम द्वारा बाजारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति भी अतिक्रमण की विरोधी है किन्तु एक बड़ा प्रश्न यह भी है कि क्या बाजारों में अतिक्रमण केवल दुकानदारों द्वारा ही किया जाता है, जो न केवल नगर-निगम को बल्कि सरकार को भी भारी भरकम राजस्व देता है।
बाजारों व महानगर के प्रत्येक मार्ग पर शहर की सूरत बिगाड़ने वाले सब्जी विक्रेताओं, ठेल-ढकेल व फुटपाथ विक्रेताओं के लिए आज तक नगर-निगम वैंडिंग जोन भी विकसित नहीं कर पाया है। लेकिन अतिक्रमण हटाओ अभियान की आड़ में बार-बार दुकानदारों का उत्पीड़न किया जाता है।  अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति के पदाधिकारी माँग करते हैं कि अतिक्रमण अभियान चलाने से पहले नगर निगम पहले अपने गिरेबान में झाँककर देखे कि गृहकर के बदले जितनी सुविधाऐं नगर-निगम को देनी चाहिए,पहले नगर-निगम अपनी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करे तथा व्यापारी संगठनों के साथ सार्थक बातचीत कर पहले सर्वमान्य मानक व ठोस कार्य योजना तय किये जाऐं। महामंत्री हरिकिशन अग्रवाल व वरिष्ठ सलाहकार सुशील मित्तल ने कहा कि व्यापारियों से 5 गुना गृहकर वसूल कर भी कोई सुविधा न देने वाले नगर निगम को अपने फंड से अपने मानकों के अनुसार नाली के ऊपर का निर्माण स्वयं कराना चाहिए। स्मार्ट सिटी के नाम पर आया हुआ सारा धन सिविल लाइन क्षेत्र में खर्च किया जा रहा है जबकि पुराने शहर की स्थिति अभी भी नारकीय बनी हुई है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष अन्नू बीड़ी व उपाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने कहा कि 10 मिनट की बारिश में रेलवे रोड, मैरिस रोड सहित महानगर के अधिकांश हिस्सों में नाले-नाली उफन कर बाहर आ जाते हैं। सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है।  व्यापारी संघर्ष समिति के समस्त पदाधिकारी नगर आयुक्त से इस प्रेस वार्ता के माध्यम से आग्रह करते हैं कि जब तक सरकारी अतिक्रमण न हटा लिए जाएं तथा व्यापारी संगठनों के साथ व्यापारियों की समस्याओं पर अतिक्रमण हटाने पर सहमति ना बने तब तक इस अभियान को स्थगित किया जाए, जिससे अतिक्रमण अभियान के विरोध की स्थिति ना बने। 
अन्यथा की स्थिति में अलीगढ़ व्यापारी संघर्ष समिति सम्पूर्ण व्यापारी समाज व आम जनता को साथ लेकर नगर-निगम के विरूद्ध वृहद जनान्दोलन छेड़ने को विवश होगी। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी नगर-निगम के अधिकारियों की होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...