सोमवार, 16 मई 2022

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में डुबकी लगाई  

भानु प्रताप उपाध्याय          
मुजफ्फरनगर‌। मुजफ्फरनगर जिले की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर दूर-दराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे, जय गंगे मैया के जयघोष के साथ पतित-पावनी गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के बाद नगरी के शुकदेव आश्रम, गणेश धाम , दुर्गा धाम ,शिव धाम ,मां पार्वती धाम आदि में दर्शन कर पूजा-अर्चना की। इसके अलावा शुकदेव आश्रम स्थित प्राचीन अक्षय वृक्ष पर धागा बांधकर मनौती मांगने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही।

श्रद्धालुओं को किया जागरूक...
खतौली बुद्ध पुर्णिमा पर्व पर पुलिस फोर्स सतर्क है। गंग नहर के दोनों किनारों पर पुलिस फोर्स तैनात की है। महिला आरक्षण को स्नान करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा में लगाया गया है। इस दौरान एंटी रोमियो स्क्वाड टीम में गंग नहर पर स्नान करने आई महिला श्रद्धालुओं को जागरूक किया।
प्रदेश सरकार ने गंगा घाट का सौंदर्यीकरण कराया है। यहां एमडीएनए लगभग 50 लाख रुपये की कीमत से नहर के दोनों किनारों पर साज सज्जा के साथ आरती का स्थान बनाया है। जिसके चलते यहां श्रद्धालुओं की प्रत्येक पर्व पर भीड़ जुटती है। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के पर्व पर श्रद्धालुओं ने सुबह स्नान किया। गंग नहर करने पहुंची महिला श्रद्धालुओं को एंटी रोमियो स्क्वायड टीम में महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन समेत प्रदेश सरकार की जनकल्याण में सुरक्षा संबंधित कार्यक्रम की जानकारी दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...