सोमवार, 9 मई 2022

वैज्ञानिक ने चेताया, फिल्मी 'कहानी' होगी सच

वैज्ञानिक ने चेताया, फिल्मी 'कहानी' होगी सच  

डॉक्टर सुभाषचंद्र गहलोत    

नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। बीते दिनों एक फिल्म आई थी, डोंट लुक अप‌। इस फिल्म में एक वैज्ञानिक को पता चलता है कि एक एस्टरॉइड धरती की ओर तेजी से बढ़ रहा है। वह दुनिया को चेताता हैै, लेकिन सभी उसकी बात को हल्के में लेते हैं। बाद में जब वह धरती के निकट पहुंच जाता है तो एक एयरक्राफ्ट के जरिए उस एस्टरॉइड पर परमाणु हमला करके उसे तोड़ने का फैसला लिया जाता हैै। लेकिन ये फिल्मी कहानी अब सच होने जा रही है। ठीक उसी तरह धरती को बचाने के लिए एक स्पेसक्राफ्ट को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, जो 23000 किमी की रफ्तार से टक्कर मारकर धरती की तरफ तेजी से बढ़ रहे एस्टरॉइड के टुकड़े-टुकड़े कर देगा। दरअसल, नासा ने चेतावनी दी थी कि एक एस्टरॉइड यानी क्षुद्रग्रह धरती से करीब 35 लाख मील की दूरी पर है और सीधे धरती की ओर बढ़ रहा है। इस एस्टरॉइड को 467460 (2006 JF 42) नाम दिया गया है।इसके अगले हफ्ते तक धरती की कक्षा के करीब से गुजरने की आशंका जताई गई है।

नासा अब इसे टुकड़ों में तब्दील करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।करीब 24 करोड़ पाउंड यानी 23 अरब रुपये की लागत का मिशन सितंबर में लान्च होने की उम्मीद है, जिसमें आधे टन के स्पेसक्राफ्ट को ऐस्टरॉइड की तरफ धकेलने की तकनीक विकसित की जा रही है।DART नाम का यह मिशन जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के भौतिकी विभाग के प्रमुख वैज्ञानिक एंडी चेंग ने वरिष्ठ शोधार्थियों के साथ मिलकर विकसित किया है। डॉ चेंग ने फाइनेशियल टाइम को बताया है कि यह उनके लिए बहुत सुखद है, यह किसी सपने के पूरा होने के जैसा है, ऐसा सपना जिसे पूरा होने के लिए वह पिछले 20 सालों से इंतजार कर रहे हैं।

डॉ. चेंग का अनुमान है कि DART की चोट से ऐस्टरॉइड का आकार बदल सकता है। वर्तमान में ऐसे 27000 ऑब्जेक्ट्स की धरती के निकट पहचान की गई है। जो धरती के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। DART मिशन से महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। जिससे यह पता चल सकेगा कि धरती के लिए कोई खतरा बढ़ तो नहीं रहा है। डॉ. चेंग का कहना है कि आपातकालीन स्थिति में हमें कुछ और स्पेसक्राफ्ट का निर्माण करना होगा, जिसे एस्टरॉइड से टकराने के लिए भेजा जा सके। मुख्य DART क्राफ्ट पिछले साल नवंबर में अंतरिक्ष में भेजा गया था। नासा का कहना है कि DART अपनी तरह का पहला मिशन है जो अंतरिक्ष में काइनेटिक प्रभाव के जरिए ऐस्टरॉइड की गति में बदलाव करेगा और इस पूरी प्रक्रिया को परखेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-182, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, अप्रैल 20, 2024 3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-द्वाद...