सोमवार, 16 मई 2022

गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे‌‌ पीएम

गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे‌‌ पीएम  

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव                     

नई दिल्ली/काठमांडू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल की संक्षिप्त यात्रा पर सोमवार को गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुम्बिनी पहुंचे‌‌। उन्होंने यहां महामायादेवी मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ नेपाली के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भी उपस्थित रहे। प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा के निमंत्रण पर लुम्बिनी पहुंचे हैं। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद नरेंद्र मोदी की यह 5वीं नेपाल यात्रा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान सोमवार सुबह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड किया। उनके साथ उनके प्रतिनिधिमंडल के सदस्य भी मौजूद थे। यहां से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से वह लुम्बिनी पहुंचे। अपनी इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी अपने नेपाली समकक्ष के साथ जल विद्युत, विकास और संपर्क सहित विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा करेंगे। लुम्बिनी नेपाल के तराई मैदानी इलाके में स्थित है और यह बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थलों में से एक है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...