शुक्रवार, 6 मई 2022

12 मई को लॉन्च होगा 'मोटोरोला मोटो एज 30'

12 मई को लॉन्च होगा 'मोटोरोला मोटो एज 30' 

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। मोटोरोला ने यूरोपीय बाजार में अपने  30 से पर्दा उठाया है। कहा जा रहा है कि अब इसे जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। एक टिप्सटर के अनुसार, मोटोरोला भारत में 'मोटोरोला मोटो एज 30' को 12 मई को लॉन्च करेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर, 144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 4020mAh की बैटरी दी जा सकती है।
टिप्सटर ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दावा किया है कि मोटोरोला भारत में मोटोरोला मोटो एज 30 को 12 मई को लॉन्च करेगी।
डिवाइस को दुनिया का सबसे पतला 5G स्मार्टफोन और सेगमेंट में सबसे हल्का 5G स्मार्टफोन कहा जाता है। इसके अलावा, लीक से पता चलता है कि मोटोरोला मोटो एज 30 स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर से लैस भारत का पहला स्मार्टफोन होगा।
 30 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का  पैनल दिया जाएगा। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G+ प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। यह एंड्रॉइड 12 पर आधारित MyUX पर काम करता है।  में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का मेनकैमरा, 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। फोन में 32MP का सेल्फी शूटर शामिल है। बैटरी की बात करें तो  में 33W  फास्ट चार्जिंग के साथ 4020mAh की बैटरी दी गई है।
इसकी यूरोपीय कीमत 450 यूरो है। भारतीय कीमत के अनुसार, यह 30,000 रुपये के आस-पास हो सकती है। अगर फोन को भारत में इसी रेंज में लॉन्च किया जाता है तो देखना यह होगा कि यह फोन किन-किन फोन्स को टक्कर दे सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप

कुएं में मिला नवजात शिशु का शव, मचा हड़कंप  दुष्यंत टीकम  जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले के एक गांव में कुएं में नवजात शिशु का शव मिला है। इससे...