गुरुवार, 5 मई 2022

30 हजार किमी पदयात्रा की घोषणा की: पटना

30 हजार किमी पदयात्रा की घोषणा की: पटना
अविनाश श्रीवास्तव  
पटना। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने राजनीति में एंट्री करने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बिहार में बदलाव के लिए तीन हजार किमी की पदयात्रा की घोषणा की है। प्रशांत किशोर ने पटना में गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी प्लानिंग शेयर की।
प्रशांत किशोर ने क्या कहा
प्रशांत किशोर ने कहा कि "बिहार आज 30 साल के लालू और नीतीश के राज के बाद भी देश का सबसे पिछड़ा और गरीब राज्य है। विकास के कई मानकों पर बिहार आज भी देश के सबसे निचले पायदान पर है। बिहार अगर आने वाले समय में अग्रणी राज्यों की सूची में आना चाहता है तो इसके लिए नई सोच और नए प्रयास की जरूरत है।
उन्होंने ये भी कहा कि "2 अक्टूबर से मैं स्वयं पश्चिमी चंपारण गांधी आश्रम से 3000 किलोमीटर की पदयात्रा शुरू करूंगा... बिहार के जिन लोगों से मिलना जरूरी है उनसे मुलाकात की जाएगी। उन्हें जनसुराज की परिकल्पना से जोड़ने का प्रयास करेंगे।
पीके ने कहा कि "अगर हम पार्टी बनाने की तरफ बढ़ते भी है तो वो प्रशांत किशोर की पार्टी नहीं होगी... अगले 3-4 महीनों में हमने बिहार में जिन 17-18 हज़ार लोगों को चिन्हित किया है, वे साथ में आकर तय करते हैं कि पार्टी बनाने की जरूरत है तो उस समय ये फैसला लिया जाएगा।
सियासी पारी या कुछ और...
राजनीतिक जानकारों की मानें तो प्रशांत किशोर ने भले ही राजनीति में एंट्री का सीधा एलान न किया हो लेकिन यह तैयारी राजनीतिक पारी के जैसी ही है। पदयात्रा के जरिए वह अपनी जमीन मजबूत करेंगे और इसके बाद सही वक्त पर सियासी पारी की घोषणा करेंगे।
नई पार्टी के नाम का कयास
प्रशांत किशोर ने फिलहाल किसी मंच या फिर पार्टी की बात से इंकार किया है। लेकिन बिहार के वरिष्ठ पत्रकारों की मानें तो पिछले दिनों उन्होंने जन सुराज के जरिए जनता से जुड़ने की बात कही थी। उनके इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी नई पार्टी का नाम जन सुराज हो सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण  1. अंक-161, (वर्ष-11) पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254 2. शनिवार, मार्च 30, 2024 3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी,...