सोमवार, 9 मई 2022

29 को सम्मेलन-महासम्मेलन में भाग लेंगे 'राष्ट्रपति'

29 को सम्मेलन-महासम्मेलन में भाग लेंगे 'राष्ट्रपति'   

मनोज सिंह ठाकुर          

उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इस महीने के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित मध्यप्रदेश के उज्जैन दौरे पर है। जिसको लेकर जिला कलेक्टर द्वारा आज यहां कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही उन्होंने हैलीपेड, सर्किट हाऊस का भी निरीक्षण किया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, राष्ट्रपति कोविंद 29 मई को यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन, स्व-सहायता समूह सम्मेलन में भाग लेंगे तथा भगवान महाकालेश्वर के दर्शन करेंगे। राष्ट्रपति के उज्जैन के प्रस्तावित कार्यक्रमों के सम्बन्ध में कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने सोमवार को हैलीपेड, सर्किट हाऊस एवं कालिदास अकादमी संकुल हॉल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

जिला कलेक्टर ने हैलीपेड पर कारपेटिंग करने, पेड़ों की छंटाई करने, आन्तरिक मार्गों को ठीक करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह उन्होंने सर्किट हाऊस के रिनोवेशन के निर्देश दिये। उन्होंने भोजन कक्ष, बैठक हॉल एवं कक्षों का निरीक्षण किया एवं आवश्यक सुधार के निर्देश दिये।इसके बाद कालिदास अकादमी स्थित पं.सूर्यनारायण संकुल पर चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिये कि हॉल का रिनोवेशन तथा कॉरिडोर में फर्श ठीक किया जाये। साथ ही उन्होंने जवाहर हॉस्टल से लगी हुई बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

यूपी: लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश  संदीप मिश्र  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसके ...