शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

सीएम शिवराज ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना

सीएम शिवराज ने भूपेश सरकार पर साधा निशाना


दुष्यंत टीकम            

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में साल्हेवारा और गंडई की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। चौहान ने छत्तीसगढ़ में भाजपा की पूर्ववर्ती रमन सरकार और कांग्रेस की भूपेश सरकार के बीच फर्क बताते हुए कहा कि भाजपा की सरकार के समय छत्तीसगढ़ का मतलब विश्वसनीय छत्तीसगढ़ होता था, लेकिन वर्तमान भूपेश सरकार भ्रष्टाचार के लिए जानी जाती है।

चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश सरकार ने गरीबों को दिए जाने वाले चावल में भ्रष्टाचार किया है। भूपेश सरकार गरीबों का 5 किलो चावल खाने वाली सरकार है। ये गरीबों का मकान भी खा गए। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हमने 24 लाख 50 हजार मकान बनाकर गरीबों को दे दिए हैं और छह लाख मकानों का काम चल रहा है। मध्यप्रदेश में हर बेघर को घर देने का कार्य किया जा रहा है, जबकि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के लिए बनने वाले आवास में राज्य का हिस्सा देने से हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि गरीब के सिर पर अपनी छत हो। उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये छत्तीसगढ़ में वैक्सीन पर घटिया राजनीति करते रहे, जबकि मध्यप्रदेश में गरीबों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च भाजपा सरकार वाहन करती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान योजना गरीबों के इलाज के लिए दी, वहीं गरीब विरोधी कांग्रेस सरकार ने इसे छत्तीसगढ़ में बंद कर दिया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में छत्तीसगढ़ प्रदेश का विकास पूरी तरह ठप हो गया है। बघेल बदलापुर की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने बेरोजगारी भत्ता देने के कांग्रेस के चुनावी वादे पर कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के युवाओं को न तो रोजगार दे रही है और न ही बेरोजगारी भत्ता। सरकार बेरोजगारी भत्ता भी खा गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है। वादे के मुताबिक किसानों का पूरा कर्ज माफ नहीं किया। कांग्रेस ने चुनाव में धान का बोनस देने का वादा किया था, लेकिन धान का बोनस भी खा गए। उन्होंने कवर्धा में हिंदुत्व की आस्था के साथ हुए कृत्य की याद ताजा करते हुए कहा कि भूपेश के राज में भगवा ध्वज का अपमान हुआ। राज्य में कांग्रेस सरकार ने निर्माण के नाम पर कुछ नहीं किया। छत्तीसगढ़ का सारा विकास भाजपा की सरकार ने किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...