शुक्रवार, 1 अप्रैल 2022

ई-कॉमर्स साइट 'अमेजॉन' ने सेल की घोषणा की

ई-कॉमर्स साइट 'अमेजॉन' ने सेल की घोषणा की   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन ने सेल की घोषणा कर दी है। 1 अप्रैल से 7 अप्रैल तक चलेगी। इसमें कंपनी 1 रुपये में ग्रोसरी डील्स प्राइम मेंबर्स को दे रही है। कस्टमर्स को जैसे पॉपुलर ब्रांड्स पर भी ऑफर दिया जा रहा है। सेल में कस्मटर्स को SBI Credit Card और Credit EMI के साथ 1 से 3 अप्रैल तक 10 परसेंट का एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। जबकि 4 से 7 अप्रैल 2022 तक ICICI Credit Card यूजर्स को ये एडिशनल डिस्काउंट दिया जाएगा। कार्ड डिस्काउंट के लिए मिनिमम ट्रांजैक्शन 2,500 रुपये का होना चाहिए।‌ इसमें 300 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इस सेल में 1 रुपये में भी डील दी जा रही है। यूजर्स 500 ग्राम आलू को केवल 1 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसके अलावा सेल में आधा किलो प्याज भी केवल 1 रुपये में बेचा जा रहा है। आलू-प्याज के अलावा बासमती चावल पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। Amazon Fresh पर 5Kg - Daawat रोजाना सुपर बासमती चावल लगभग 335 रुपये में उपलब्ध है। इस सेल में Sunfeast Dark Fantasy Choco Fills और Tata Tea Gold पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। सेल में मैगी को भी सस्ते में बेचा जा रहा है। of 12) को Amazon Fresh पर लगभग 138 रुपये में बेचा जा रहा है।
खाने-पीने की चीजों के अलावा हाउसहोल्ड और पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें आप बॉडी वॉश, हैंड वॉश, फ्लोर क्लीनर को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। सेल में आम पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...