रविवार, 3 अप्रैल 2022

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया

कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया   

पंकज कपूर              
गदरपुर। विधानसभा चुनाव के पश्चात बेतहाशा बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन की। अध्यक्षता एवं कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रेमानंद महाजन के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के पुतले का दहन किया। 
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन ने कहा प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को एक मौका ओर दिया कि भाजपा सरकार महंगाई पर अंकुश लगाते हुए आम जनमानस को राहत देने का काम करेगी परंतु प्रदेश एवं केंद्र की सरकार लगातार बेतहाशा महंगाई बढ़ती चली जा रही है जिसको लेकर आम जनमानस का बुरा हाल है। 
आज प्रदेश की जनता रोजगार के बिना अपने घर की एक वक्त की रोटी के लिए भी संघर्ष करता नजर आ रहा है, परंतु बेतहाशा महंगाई के चलते आम जन मजबूर हो चुका है। 
कांग्रेस प्रत्याशी रहेे प्रेमानंद महाजन ने भी केंद्र की मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि रविवार को रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल सहित खाद्य पदार्थ भी इतने महंगे कर दिए हैं कि दिनचर्या से दो वक्त की रोटी कमाने वाला व्यक्ति आज अपने बच्चों को पौष्टिक भोजन ना देने पर मजबूर है।
खाद्य तेलों के दाम की बात की जाए या ईंधन की तो गैस सिलेंडर भी हजार के पार हो चुका है जिस पर ना ही प्रदेश सरकार की नजर है और ना ही केंद्र सरकार की। 
 महंगाई खत्म करने को लेकर केंद्र सरकार को काम करने की जरूरत है जिस से प्रदेश व देश वासियों को राहत मिल सके। इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल सिंह, विराट शर्मा, संजीव झाम, ऋषभ कम्बोज, प्रशांत सिंह, सुमित सिंह, सत्यम सिंह, अकील, बृजेश चैधरी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की

डीएम ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की पंकज कपूर  नैनीताल/हल्द्वानी। उच्च न्यायालय उत्तराखंड द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में नैनीताल ...