शुक्रवार, 15 अप्रैल 2022

व्हाट्सएप ने कुछ फीचर्स लाने का ऐलान किया

व्हाट्सएप ने कुछ फीचर्स लाने का ऐलान किया   

सुनील श्रीवास्तव                
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ते रहता है। कई ऐसे फीचर्स हैं, जो व्हाट्सएप पर तो नहीं है, लेकिन टेलीग्राम और दूसरे ऐप्स पर मिलते हैं। ऐसे ही कुछ फीचर्स व्हाट्सएप ने अपने प्लेटफॉर्म पर लाने का ऐलान किया है। इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने नए फीचर्स की लिस्ट जारी कर दी है। नए फीचर्स की जानकारी वॉट्सऐप ने अपने ब्लॉग में दी है। आइए जानते हैं क्या कुछ नया मिलने वाला है।
व्हाट्सएप पर Communities का अलग टैब मिलेगा। इस टैब में यूजर्स के सभी अलग-अलग ग्रुप्स एक अंब्रेला के नीचे आ आएंगे।‌इस तरह से लोग पूरी कम्यूनिटी को भेजे गए अपडेट्स को आसानी से हासिल कर सकते हैं। कम्यूनिटीज में एडमिन को कई सारे टूल्स मिलेंगे। इसमें यूजर्स को अनाउंसमेंट मैसेज का फीचर मिलेगा, जो सभी को भेजा जा सकेगा।
ऐप कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है, जिसमें से कम्यूनिटीज में व्हाट्सएप ग्रुप्स को शामिल करना भी होगा। यानी किसी वॉट्सऐप ग्रुप को कम्यूनिटी में शामिल किया जा सकता है या नहीं। यह सभी फीचर्स आने वाले दिनों में रोलआउट किए जाएंगे। आइए जानते हैं यूजर्स को ग्रुप चैट में कौन-कौन से नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
WhatsApp यूजर्स को इमोजी रिएक्शन का फीचर मिलने वाला है। यह फीचर फिलहाल रोलआउट नहीं हुआ है, लेकिन आने वाले दिनों में मिल जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स को किसी मैसेज पर रिप्लाई करने के लिए मैसेज करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वह ऐसे मैसेज पर रिएक्ट भी कर सकेंगे।
ग्रुप एडमिन को अब पहले से ज्यादा कंट्रोल मिलेगा। इसकी बदौलत एडमिन किसी प्रॉब्लमैटिक मैसेज को सभी चैट्स से डिलीट कर सकते है।
व्हाट्सएप पर अभी तक 25MB तक की ही फाइल शेयर हो पाती थी, जिसे अब बढ़ाकर 2GB तक कर दिया जाएगा। यानी 2GB तक की फाइल शेयर कर सकेंगे। का नया फीचर भी जल्द ही आपको इस प्लेटफॉर्म पर मिलेगा। वन टैप वॉयस कॉलिंग फीचर की मदद से आप 32 लोगों से एक साथ कनेक्ट हो सकेंगे।‌इतना ही नहीं यूजर्स को नया डिजाइन और इंटरफेस भी मिलेगा, जिसकी वजह से आपका एक्सपीरियंस बेहतर होगा। Communities का फीचर WhatsApp पर इस साल के अंत तक आएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित

नवरात्रि का आठवां दिन मां 'महागौरी' को समर्पित  सरस्वती उपाध्याय  नवरात्रि का आठवां दिन, यानी कि महा अष्टमी बहुत महत्वपूर्ण मानी जात...