शनिवार, 9 अप्रैल 2022

खैरागढ़ उपचुनाव, सघन प्रचार में लगें अग्रवाल

खैरागढ़ उपचुनाव, सघन प्रचार में लगें अग्रवाल  

दुष्यंत टीकम     
खैरागढ़। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल खैरागढ़ उपचुनाव में सघन प्रचार में लगें हुए हैं। वे सवाल उठा रहे हैं कि कांग्रेस को अभी घोषणा-पत्र जारी करने की जरुरत क्यों पड़ रही है, बीते 3 सालों में कांग्रेस की सरकार ने खैरागढ़ में कुछ काम क्यों नहीं किया ?
खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में आयोजित आम सभाओं में बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस सरकार पर तीखे हमले कर रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार ने अब तक खैरागढ़ क्षेत्र में क्या काम किया, विधायक देवव्रत की मौत किन वजहों से हुई, देवव्रत की मूर्ति लगाने घोषणा अभी क्यों ? बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि चुनाव अचार संहिता के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा मतदाताओं को लालच दिया जा रहा है, जो कि गलत है। प्रचार के दौरान बृजमोहन ने ट्वीट करके कहा कि 12 अप्रैल को खैरागढ़ की जनता अपनी अंगुलियों से बुलडोजर ऑन करेगी।
भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने तो यह आरोप लगा दिया है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा वन अमले को अपने पक्ष में वोटिंग के लिए प्रयास के लिए वन अमले पर दबाव डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग के गोदामों में साड़िया, दारू और बोरों में भरकर नोट लाकर रखे जा रहे हैं। उन्होंने वनमंत्री पर गोपनीय अभियान के तहत काम करने का भी आरोप लगाया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...