गुरुवार, 7 अप्रैल 2022

अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया

अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन किया  

भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। डॉ. सुरेंद्र प्रकाश, मेमोरियल अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट का समापन सर्विस क्लब के ग्रास कोर्ट पर अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ट्रॉफी व पुरस्कार देकर किया गया। इस टूर्नामेंट में वीएम रंजीत जोकि इंडिया की तरफ से डेविस कप खेल चुके हैं‌। दूसरी तरफ जिले के विजय वर्मा ने 50 वर्ष आयु में डबल्स एवं मिक्स डबल्स में फाइनल में अपने मुकाबले हार गये।
अभिषेक यादव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वहां उपस्थित सभी खिलाड़ियों का तहे दिल से शुक्रिया किया कि वे लोग हिंदुस्तान के विभिन्न राज्यों से यहां पर खेलने आए और उपस्थित सभी आयोजक अमित प्रकाश, विजय वर्मा डॉक्टर देवेंद्र मलिक, डॉ मनोज काबरा, डॉ पंकज सिंह, डॉ अनिल सिंह, डॉ हेमंत कुमार, डॉ जे एस तोमर, आशु अरोरा एवं आयुष मित्तल का तहे दिल से प्रशंसा की और भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट को और अधिक उच्च स्तरीय बनाकर कराने के लिए प्रेरित भी किया। 
 मुजफ्फरनगर में पहली बार मिक्स जबल इवेंट का भी आयोजन किया गया‌। जोकि जिले के लिए एक आकर्षण बिंदु था बाहर से आए खिलाड़ी राकेश कोहली, अमित संगल, सतीश सिंगला, विक्रम कपूर, मनीष अग्रवाल, अवनीश रस्तोगी, यशपाल अरोरा ,कर्नल नेहरू, सुनील लुल्ला, यती गुजराती आदि ने टूर्नामेंट की भरपूर प्रशंसा की और जिले के ग्रास कोर्ट के बारे में भी बताया कि पूरे हिंदुस्तान में मुजफ्फरनगर के ग्रास कोर्ट सबसे अच्छे कोर्ट में से एक है।
बृहस्पतिवार के स्कोर इस प्रकार रहे।
 35 वर्ष आयु में रंजीत ने यानिक को 6-0 6-3 6-2 से हराया, डबल्स में रंजीत दिलीप की जोड़ी ने डोडी रमजान शेक को 6-0 6-1 से हराया। मिक्स डबल्स में सिमी शर्मा दिलीप ने विजय कुमार प्रियंका मेहता को 6-3 6-2 से हराया। 45 वर्ष आयु में डबल्स में मानव अरोरा सुनील लुल्ला ने यती गुजराती कुंवर अविनाश को 6-3 6-3 से हराया। 50 वर्ष आयु में नरेंद्र कंकरिया ने तुलेश्वर को 6-3 6-4 से हराया। डबल्स में नरेंद्र कंकरिया तुलेश्वर की जोड़ी ने विजय कुमार अमिताभ चतुर्वेदी को 6-2 6-1 से हराया। 55 वर्ष आयु में आलोक भटनागर ने अमित संगल को 6-3 6-2 से हराया डबल्स में संजय कुमार आशीष सेन ने अरुण अग्रवाल सुधीर  को 6-3 6-3 से हराया, 60 वर्ष आयु में अजीत भारद्वाज ने पवन जैन को 6-0 7-6 से हराया। डबल्स में अजीत भारद्वाज राकेश कोली ने प्रवीण चौधरी पवन जैन को 7-5 6-3 से हराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...