शनिवार, 23 अप्रैल 2022

कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' का उत्पादन रोका

कोविड-19 वैक्सीन 'कोविशील्ड' का उत्पादन रोका 

अकांशु उपाध्याय 

एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा है कि कंपनी के पास कोविड-19 वैक्सीन की 20 करोड़ डोज स्टॉक में रखी हैं। उन्होंने कहा, “हमने दिसंबर में प्रोडक्शन रोक दिया था। मैंने जरुरतमंदों को मुफ्त में देने की भी पेशकश की। मुझे नहीं पता था कि इसके साथ क्या करना हैै। तो मुझे उन्हें कहना पड़ा कि प्रोडक्शन रोक दीजिए। भारत का ड्रग नियामक कोविशील्ड को प्रोडक्शन के 9 महीने बाद तक ही इस्तेमाल की सलाह देता है। एसआईआई के एक प्रवक्ता के अनुसार, प्रोडक्शन केवल कोविशील्ड का ही बंद हुआ है। गौरतलब है कि एसआईआई अमेरिकी फार्मा कंपनी नोवावैक्स की कोवोवैक्स का भी प्रोडक्शन करती हैै।

पिछले साल के मध्य से कोविड-19 वैक्सीन का प्रोडक्शन इसकी डिमांड से अधिक हो गया और यह अंतर बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अब भी अरबों लोगों को कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगी है। इनमें से अधिकांश लोग विकासशील देशों में है। भारत तीसरा सर्वाधिक कोविड-19 ग्रस्त देश है और अब तक 187 करोड़ डोज लगा चुका है। भारत में 12 वर्ष व उससे अधिक के नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन की 2 डोज लगाई जा रही हैं। वहीं, देश में कोविड-19 के मामले पहले से कम पहले से कम हो गए हैं लेकिन अप्रैल के अंत में कोविड-19 ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है। देश की राजधानी दिल्ली में दोबारा से मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। शनिवार को भारत में कोविड-19 के 2500 से अधिक केस दर्ज हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया

मैच: केकेआर ने आरसीबी को 1 रन से हराया  मिनाक्षी लोढी कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के मैच नंबर-36 में कोलकाता नाइट राइडर्स (के...