गुरुवार, 21 अप्रैल 2022

‘जयेशभाई जोरदार' को लेकर खबरों में अभिनेता

‘जयेशभाई जोरदार' को लेकर खबरों में अभिनेता   

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपकमिंग फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार' को लेकर खबरों में हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे देखने के बाद दर्शक लोटपोट हो गए‌। रणवीर इनदिनों इस फिल्म के प्रोमोशन में बिजी हैं। वह फैंस और मीडिया के बीच जा कर इसका प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक इवेंट के दौरान रणवीर ने अपने शुरुआती करियर के दिनों को याद किया और बताया वाईआरएफ (YRF) बॉस मैन आदित्य चोपड़ा ने उनके लुक का जिक्र करते हुए उनसे कहा था कि वो ऋतिक रोशन नहीं हैं।
गौरतलब है कि रणवीर सिंह पिछले 11 सालों से एक्टिंग की दुनिया पर राज कर रहे हैं। उन्होंने अब तब बॉलीवुड को ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘सिम्बा’ , ‘गोलियों की रासलीला राम लीला’ और फिल्म 83 जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ अपनी पहचान बनाई है। उनकी डेब्यू फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ थी। इस फिल्म में लीड रोल में अनुष्का शर्मा थीं। रणवीर अपने डेब्यू फिल्म से कुछ खास नहीं कर पाए थे। यह 10 दिसंबर 2010 को रिलीज हुई थी।
फिल्म के पोस्टर पर लोगों ने दी थी प्रतिक्रिय)’ ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट के दौरान रणवीर ने याद किया कि जब बैंड बाजा बारात रिलीज होने वाली थी, तो पूरे शहर में उनके और अनुष्का के पोस्टर लगे थे। उस दौरान उन्होंने दो लोगों को पोस्टर पर प्रतिक्रिया देते हुए ये कहते हुए सुना कि वह एक हीरो की तरह नहीं दिखते हैं। कुछ ऐसा ही एक बार आदित्य चोपड़ा ने भी इसी तरह का कमेंट किया था, जब वे अपनी दूसरी मुलाकात के लिए बैठे थे।
आप ऋतिक रोशन नहीं हैं
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार,रणवीर सिंह ने कहा , “मेरी पहली फिल्म की रिलीज से पहले, मेरे पोस्टर हर जगह लगाए गए थे। मैं एक फिल्म देखने गया था, जहां मैंने देखा कि मेरे पोस्टर के सामने दो लोग खड़े हैं। मैं रुक गया क्योंकि मैं सुनना चाहता था कि वो क्या कह रहे हैं। वे बोले, ‘यह कौन है। वह हीरो की तरह नहीं दिखता। यह हो गया है।
रणवीर,आदित्य चोपड़ा के उन बातों को याद करते हुए आगे कहा- आदित्य चोपड़ा के साथ मेरी दूसरी मुलाकात थी और उन्होंने कहा, ‘आप ऋतिक रोशन नहीं हैं, इसलिए तुम्हें एक्टिंग पर ध्यान पर फोकस करना चाहिए। खैर, रणवीर ने साबित कर दिया है कि भले ही वह ऋतिक नहीं हैं, लेकिन वह निश्चित रूप से उम्दा अभिनय कर सकते हैं।अब ‘जयेशभाई जोरदार ‘ बात करें तो रणवीर एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं। वह एक गुजराती व्यक्ति की भूमिका में देखे जाएंगे, जिसकी शादी शालिनी पांडे (अर्जुन रेड्डी ) से हुई है, और वह एक बेटी का पिता हैं।
फिल्म में बोमन ईरानी रणवीर के पिता और एक्ट्रेस रत्ना पाठक शाह उनकी मां बनी हुई हैं। ये फिल्म 13 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की कहानी में लड़का और लड़की के बीच के भेदभाव को दिखाया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...