मंगलवार, 5 अप्रैल 2022

अभिनेत्री का रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ से होस्टिंग डेब्यू

अभिनेत्री का रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ से होस्टिंग डेब्यू  

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड की ‘क्वीन’ अभिनेत्री कंगना रनौत ने हाल ही में एकता कपूर के रियेलिटी शो ‘लॉकअप’ से अपना होस्टिंग डेब्यू किया है। कंगना रनौत का यह शो शुरुआत से ही चर्चा में है। दर्शकों से इस शो को खूब प्यार मिल रहा है। लॉकअप को दर्शकों से मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स और इसकी सफलता पर अब होस्ट कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए शो की सफलता के लिए खुद को एक ‘सुपरस्टार होस्ट’ बताया है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शो की सफलता और अपनी होस्टिंग को लेकर काफी कुछ कहा है और हमेशा की तरह बॉलीवुड सितारों पर निशाना साधा है।
अपने पोस्ट में कंगना लिखती हैं- ‘शाहरुख, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह जैसे कई सफल अभिनेताओं ने होस्टिंग में अपना हाथ आजमाया है। वह अपने करियर में भले ही सफल रहे हों, लेकिन वे होस्टिंग में असफल रहे हैं। वे सभी असफल होस्ट हैं। अभी तक सिर्फ अमिताभ बच्चन जी और सलमान खान जी और कंगना रनौत ने सुपरस्टार होस्ट बनने का गौरव हासिल किया है। इस लीग में शामिल होना सौभाग्य की बात है।
वह आगे लिखती हैं। ‘काश मुझे स्पष्ट रूप से बताने की जरूरत नहीं होती लेकिन जलनखोर मूवी माफिया मुझे और मेरे शो को बदनाम करने के लिए सब कुछ कर रहा है। इसलिए मुझे जरूरी काम करना पड़ा और मुझे कोई आपत्ति नहीं है। अगर मैं हर किसी के लिए खड़ी हो सकती हूं तो मैं अपने लिए भी स्टैंड ले सकती हूं। इस पीढ़ी का एकमात्र सक्सेसफुल होस्ट बनना अद्भुत है।
बता दें, कुछ दिनों पहले ही कंगना ने अपने शो के 200 मिलियन व्यूज क्रॉस होने करण जौहर पर तंज कसा था। उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘जब से लॉकअप ने 200 मिलियन व्यूज पूरे किए हैं, सारी चंगू-मंगू सेना/पापाजो और उनका मीडिया, सब चुप-चुपके रोने वाले हैं। कितने पापड़ बेलने के बाद भी देखो 200 मिलियन और भी आगे-आगे देखो होता है क्या ? तेरे रोने के दिन आ गए पापा जो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...