रविवार, 17 अप्रैल 2022

धन दोगुना करने का झांसा, पिता-पुत्र गिरफ्तार

धन दोगुना करने का झांसा, पिता-पुत्र गिरफ्तार  

संदीप मिश्र       
लखनऊ। एसटीएफ लखनऊ व पलिया कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को धन दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों गोंडा जिले के थाना तरबगंज क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 22 लाख 39 हजार रुपये, बोलेरो और कई केमिकल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया। पुलिस लाइन सभागार में एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल 2022 को पलिया के मोहल्ला अहिरान निवासी मुख्तार सिंह पुत्र महेंद्र सिंह से दो व्यक्तियों की मुलाकात हुई। दोनों ने धन दोगुना करने का झांसा दिया।
झांसे में आए मुख्तार सिंह को आरोपी पलिया से बोलेरो गाड़ी में बैठाकर गोंडा ले गए। वहां उनसे ढाई लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात दो लोगों के खिलाफ अमानत में खयानत, धोखाधड़ी आदि की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इधर लखनऊ एसटीएफ की टीम भी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी के नेतृत्व में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
एएसपी ने बताया कि रविवार को पलिया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पलिया के टेहरा तिराहा के पास घेराबंदी की और धन दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के गोविन्द निषाद पुत्र बाबा जवाहर दास और गणेश निषाद पुत्र गोविन्द निषाद निवासी निषाद नगर टेंपरा चांदपुर थाना तरबगंज जिला गोंडा को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 22,39,800 रुपये की नगदी, घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी, केमिकल/ पाउडर सहित अन्य उपकरण व सामग्री बरामद की है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पिता-पुत्र काफी शातिर दिमाग के व्यक्ति हैं। वह धन दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से रुपये ठग लेते थे। पुलिस ने रविवार को आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया।

टीम में यह लोग रहे शामिल...
एसटीएफ लखनऊ इंस्पेक्टर दिलीप कुमार तिवारी, एसआई मनोज कुमार पांडेय, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, रुद्र नारायण उपाध्याय, हेड कांस्टेबल अंजनी यादव, सिपाही विजय वर्मा, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, पलिया कोतवाली के एसआई नागेन्द्र कुमार पांडेय व सिपाही अनूप कुमार शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया

कप्तान तेंदुलकर ने सोलर प्लांट का शुभारंभ किया पंकज कपूर  रुद्रपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारत रत्न से सम्मानित सचिन तेंदुलक...