सोमवार, 4 अप्रैल 2022

श्रीलंका की सहायता के लिए खड़ा हुआ 'भारत'

श्रीलंका की सहायता के लिए खड़ा हुआ 'भारत' 

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। भारत, आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका के लिए संकटमोचक बनकर सामने आया है। श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त गोपाल बागले ने कहा कि इस वर्ष भारत, जनवरी 2022 से अब तक श्रीलंका को 250 करोड़ डॉलर मतलब करीब 19 हजार करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता भेज चुका है। उन्होंने कहा कि भारत, श्रीलंका की सहायता के लिए मुस्तैदी से खड़ा हुआ है।
भारत की तरफ से इस प्रकार की यह चौथी सहायता है। गोपाल बागले ने कहा कि इन 4 खेपों में 150,000 मीट्रिक टन से अधिक जेट फ्यूल, डीजल तथा पेट्रोल श्रीलंका पहुंचाया गया है।
बता दें कि भारत ने श्रीलंका को 1 अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन मतलब ऋण सहायता देने पर मंजूरी व्यक्त की है। इससे श्रीलंका को अनिवार्य सामानों की कमी को पूरा करने में सहायता प्राप्त होगी। भारत दुनिया का सबसे बड़ा चावल निर्यातक देश है। ऐसे में भारत से चावल की खेप श्रीलंका पहुंचने के पश्चात वहां चावल के दामों में कमी आने की उम्मीद है जो पिछले 1 वर्ष में दोगुना बढ़ चुकी हैं। आर्थिक खतरे को दूर करने के लिए श्रीलंका की अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के साथ भी बातचीत कर रहा है। इस बीच लंदन के मौलिक अधिकारों की मानिटरिंग करने वाले एमनेस्टी वाचडाग ने श्रीलंकाई सरकार को चेताया कि लोगों की सुरक्षा के नाम पर देश में आपातकाल का ऐलान मानवीय अधिकारों के उल्लंघन का बहाना नहीं बनना चाहिए। बता दे कि श्रीलंका में देशव्यापी कर्फ्यू की घोषणा की गई है, जो सोमवार प्रातः 6 बजे तक रहेगा। श्रीलंका में गंभीर बिजली संकट के साथ महंगाई चरम पर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया

चेन्नई सुपर किंग्स ने ग्लीसन को टीम में शामिल किया  इकबाल अंसारी  चेन्नई। देश में इन दिनों आईपीएल की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर...